भारत ने अब इतिहास रच दिया है हार के जबड़े से जीत को छीन लिया है वनडे वर्ल्ड कप के आखरी पड़ाव में लड़खड़ाने वाली टीम अब T20 चैम्पियन टीम बन चुकी है इस बार किसी से कोई गलती नही हुई है इस बार टीम का पूरा योगदान रहा है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है रोहित शर्मा की कप्तानी की फ़ाइनल मैच में जब भारत की टीम हार की तरफ बड रही थी तो रोहित ने आत्मविश्वास नही खोया और अपने सही सितारों को सही समय पर दाव पर लगाया
रोहित शर्मा ने कहा :
रोहित शर्मा ने कहा की मैच के आखरी 2-3 ओवर में जो हुआ उसे बयान करना मुस्किल है उन्होंने ये भी कहा की जो कप की जीत हमें आज मिली है उसके पीछे लम्बा संघर्ष और कड़ी महनत भी रही है पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा की हमने कई सारे प्रेशर वाले भी मैच खेले है उसमे भी ऐसा होता था की हम हार जाया करते थे लेकिन आज ऐसा नही हुआ ,सभी खिलाड़ी ये भी जानते है की प्रेशर से निकलकर हम कहानी भी बदल सकते है और हमें आज यही देखने को मिला जब हम लड़ रहे थे तो टीम ने कमाल कर दिखाया
इसे भी पड़े : india Vs Zimbabwe 2024 की सीरीज मैच कब कहा और कैसे देख सकते है
विराट के बारे में रोहित ने कहा :
विराट के बारे में रोहित ने कहा की हमें कभी भी उनके फोम की फ़िक्र नही थी बड़े मैच में बड़े खिलाड़ी निखर के आते है उनका छोर संभाले रहना बहुत जरुरी था ,रोहित ने जसप्रीत बुमराह के तारीफों के फूल भी बांधे उन्होंने कहा की जसप्रीत बुमराह जो कमाल करते है उन्हें शब्दों में बांधना मुस्किल है
हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा की आखरी ओवर में गेंद को फेकना दबाव का कम होता है और हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल को दिखाया रोहित शर्मा ,ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े बल्लेबाज के आउट होते ही भारत की पारी लडखडाती हुई दिखी ऐसे में अब एक तरफ से अपनी विकेट को सम्भाल के रखा विराट कोहली को प्लेयरऑफ था मैच के अवार्ड से नवाजा है विराट ने कहा की ये ऐसा मौका था जो दुबारा कभी नही मिलता इस लिए मै संभल के खेलना चाहता था
हार्दिक पंड्या ने कहा :
हार्दिक पंड्या ने कहा की पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही थी लेकिन कुछ तो था जो किलिक नही हो रहा था पूरा देश यही चाहता था की हम कप जीते और हमने वो कर भी दिखाया पंड्या ने कहा की उनके लिए बीते 6 महीने आसान नही रहे थे लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नही कहा और वो सही वक्त का इन्तेजार कर रहे थे उन्हें लगा की सही समय आयेगा जब वो चमक कर भी दिखाएगे और वर्ल्ड कप जैसा मौका उन्हें खास बनता है टीम को मुझ पर भरोष था क्योकि शामने वाली टीम पर दबाव पड़ना तय था
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है