कौन है वो 4 भारतीय जो भारतीय होकर भी टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में आयेगे T20 वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ ही कहर मचाएगे जी हां भारतीय होकर भारतीय टीम के खिलाफ ही चार खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में आने वाले है आप सभी ये सोच कर थोडा चौक गए होंगे लेकिन ये बात सही है क्योकि सही में इंडिया के खिलाफ ही इंडिया से खेलते हुए पहले इंडिया में खेले ज्यादा मौका नही मिला तो अब विरोध में चले गये इंडिया के एक विरोधी टीम में जाये सामिल हो चुके है
T20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे अब ये खिलाड़ी कोहराम
विरोधी टीम में से एक को इन चार में से एक को तो कप्तान भी बना दिया गया है और उसी कप्तान के नेतृत्व में 15 सदस्य स्क्वाड का ऐलान भी हो चूका है मै बात कर रहा हु USA की टीम ये जो अमेरिका की टीम अब से कुछ देर पहले ही आ गई है और इसमें चार भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है वह भारतीय जो पहले ही भारत से ही खेल रहे थे भारत में ही जन्मे यही पले, बड़े है लेकिन यह ज्यादा मौका नही मिला तो अमेरिया का रुख कर किया और अमेरिका की टीम में वो शामिल भी हो गए तो आखिर कर कौन है ये चार भारतीय खिलाड़ी चलिए आपको बताते है
1 . मोनांक पटेल
ये वो विकेटकीपर बल्लेबाज जो हिंदुस्तान से खेला लेकिन यह ज्यादा मौका नही मिला अमेरिका की टीम ने अपने वर्ल्ड कप की टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है मोनांक पटेल को कितनी बड़ी बात है की अमेरिका में जाकर अमेरिका को भी एक भारतीय मिला कप्तान बनाने के लिए इसमें तो हम टैलेंट की बात करेगे कितना टैलेंट है हिंदुस्तान में आप देखिये की अमेरिका को कौई अमेरिका खिलाड़ी नही मिला कप्तान बनाने के किये भारतीय खिलाड़ी ही मिला
कौन है ये मोनांक पटेल
तो सबसे पहले आपको ये बताता हु की मोनांक पटेल राइट हैंड टॉप अड़र बैटर और एक विकेटकीपर है इनका जन्म गुजरात में 1 मई 1993 को हुआ था 31 साल की उम्र है मोनांक गुजरात की तरफ से अंडर 16 अंडर 18 खेल चुके है और इसके बाद 2010 में हमेशा के लिए US शिफ्ट हो गए उसके बाद US की टीम में उनको 2018 से क्रिकेट टीम से डेब्यू किया और उसके बाद अब तक वो US की टीम में ही खेलते है बल्लेबाजी भी काफी अच्छी कर रहे है तो अब जाकर वह पर उन्होंने मैच विनिंग परिया भी खेली है इस वजह से ही उनको कप्तान भी नियुक्त किया गया है
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर 5 बड़े फैसलों आये सामने
2. मिलिंद कुमार
मिलिंद कुमार जो कि दिल्ली के पूर्व टॉप आडर बल्लेबाज है मिलिंद दिल्ली में ही पले बड़े 2018 -19 रणजी ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाए वल्ले बल्लेबाज़ थे ,सिक्किम की तरफ से खेलते हुए 1331 रन बनाये थे भारत में भी उनको ज्यादा मौके नही मिले बेहतर अफसरों कि तलाश में अमेरिका चले गए साल 2021 में उन्होंने अमेरिका की तरफ से डेब्यू भी कर लिया, ये वही मिलिंद है जो कि दिल्ली डेड ब्लस यानी की दिल्ली कैपिटल जो अब हो चुकी है साथ RCB की तरफ से भी उनको टीम में लिया गया है
3. हरमीत सिंह
मुंबई के पूर्व बाए हाथ के स्पीनर हरमीत सिंह को भी US टीम में जगह मिली है मुंबई में जन्मे 31 साल के हरमीत 2012 अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके टीम इंडिया में शामिल थे इसके बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स और त्रिपुरा के लिए स्टेट क्रिकेट में भी खेले था
4. सौरभ नेत्रावलकर
सौरभ नेत्रावलकर साल 2010 में अंडर 19 विश्व कप में उस टीम का हिस्सा थे जिसमे लोकेश राहुल ,जयदेव उनाद्कट और मयंक अग्रवाल शामिल थे उनकी साथ भी खेल चुके है सौरभ लेकिन टीम इंडिया में ज्यादा मौका मिला नही तो उन्होंने कहा अमेरिका चलो वही सही रहेगा
हालाकि अब दो चौका देने वाले नाम जो इस लिस्ट में नही है वो है उन्मुन्द चंद ,स्मिथ पटेल उन्मुन्द चंद जो कि भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप 2012 खेल चुके है कप्तान भी रह चुके है लेकिन लेकिन अमेरिका वो गए है तो ज्यादा अभी तक वो खेले नही है उनके साथ स्मिथ पटेल भी उनके साथ पहुचे थे लेकिन उनको भी ज्यादा मौका मिला नही
इसे भी पड़े :
हार्दिक की कप्तानी का पूरा हाल जानिए IPL में कैसे रहे 3 साल, (2022, 2023, 2024)
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है