पर्थ का मैदान टीम इंडिया की क्या लाज बचा पाएगा पर्थ का मैदान टीम इंडिया को घेर सकता है अपने जाल में अपने चुंगल में फंसा सकता है पर्थ का ये ऑप्टिस मैदान क्या कुछ है इस मैदान में चलिए जानते हैं दरअसल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पांच मैचेस की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो जाएगा जिसे आप बॉडर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से कई सालों से जानते हुए आ रहे हैं
टीम इंडिया की हैट्रिक की राह: पिच का साथ जरूरी
दो बार हम लोगों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना कब्जा जमा के रखा है दो बार हमने ऑस्ट्रेलिया को मात देके रखिए है इस बार भी अगर हम यह सीरीज अपना बना लेते हैं तो तीसरी बार यानी हैट्रिक लगा लेंगे हम ऑस्ट्रेलिया को हराने की और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को डिफेंड करने की डिफेंडिंग चैंपियंस हम लोग बेसिकली बन जाएंगे लेकिन उसके लिए पिच का साथ मिलना बहुत जरूरी है
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन
आप सभी ने देखा होगा अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने जिस तरीके का बेहद ही खराब प्रदर्शन करा था कहीं ना कहीं पिच को भी आप दोष दे सकते क्योंकि उस पिच को पढ़ना टीम इंडिया के बस की बात नजर नहीं आ रही थी कि उनको पता ही नहीं चला कि आप कैसे खेल रहे हो बल्कि घरेलू मैदान था घर का मैदान था उसके बावजूद भी स्पिन खेलने में भैया दिक्कत हो गई हमारे बल्लेबाजों को तो सूपड़ा साफ कर दिया गया
पर्थ पिच पर टीम इंडिया की चुनौती
अब टीम इंडिया यही चाहेगी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज को अपना बना ले नहीं तो सीरीज बराबरी पर ले आए बट यहां पर जीतना ही पड़ेगा अगर आपको डब्लूटीसी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में जाना है लगभग तीसरी बार लगातार है
पिच की बात करें तो ये पिच बहुत ज्यादा बाउंसी पिच है यहां पे स्पिन फ्रेंडली आपको देखने को नहीं मिलेगी स्पिन फ्रेंडली पिच नहीं है बहुत ज्यादा बाउंसी पिच है स्विंग बहुत ज्यादा होती है यानी स्विंग होती है तो बुमराह को गेंदबाजी करने में या फिर सिराज को गेंदबाजी करने में यहां पर मजा आने वाला है
ओवरकास्ट सिचुएशन में टॉस जीतकर बैटिंग करना होगा फायदेमंद
22 तारीख को सिचुएशन जो है ओवरकास्ट रहने वाली है जैसे कि मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि ओवरकास्ट सिचुएशन रहने वाली है जब ओवरकास्ट सिचुएशन रहेगी तो बॉल और ज्यादा टर्न होगा बॉल और ज्यादा लहराएगा यानी और ज्यादा बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज अटैक में आने शुरू हो जाएंगे
बल्लेबाजों के लिए यहां पर उतनी मदद नहीं है इसीलिए टॉस जीतकर आप पहले बैटिंग कर लीजिए क्योंकि नेक्स्ट डे या उसके नेक्स्ट डे बैटिंग करना बहुत डिफिकल्ट हो जाएगा
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है