रोहित कोहली और धोनी को रिटेंशन नियम से फायदा होगा या नुकसान, जानिए ये कितने करोड़ के खिलाड़ी है

आईपीएल के नए नियम आ चुके है BCCI ने सभी नियमो का ऐलान भी कर दिया है लेकिन अब ये नियम से विराट कोहली ,MS धोनी और रोहित शर्मा को फायदा होंगा या नुकसान ये बात को आज के इस लेख में मै आपको बताऊंगा क्योकि इन नियमो में काफी चीजे नई है या तो ये भी कह सकते है की आईपीएल अब पूरी तरह से बदलने वाला है तो अब चलिए ये नियम के बारे में जान लेते है उसके बाद देखते है की किसको फायदा होंगा या किसको होंगा नुकसान..

नया आईपीएल का नया नियम ?

दरअसल BCCI ने सभी टीमो को 6-6 खिलाडियों को रिटेन करने की अनुमति दे दी है अब चाहे वो टीम खिलाडियों को RTM के जरिये करे या फिर डायरेक्ट रिटेन करे हर टीम 5 केप्ड खिलाडियों को चुन सकती है जिसमे भारतीय और विदेश खिलाडी दोनों ही मिक्स होने चाहिए

टीमें अधिकतम 2 अनकेप्ड खिलाडियों को ले सकती है , इसके बाद बात करे तो ये नियम बहुत ही दिलचस्प है की 5 साल से इंटरनेशनल ना खेलने वाला खिलाडी अनकेप्ड खिलाडी होंगा

इसे भी पड़े : इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है

रोहित कोहली और धोनी को रिटेंशन नियम से फायदा होगा या नुकसान, जानिए ये कितने करोड़ के खिलाड़ी है

120 करोड़ का टीम कैसे यूज़ करेगी

इसके साथ साथ ये भी बात सामने आ रही है की आप दो खिलाडियों को 14-14 करोड़ पर रिटेन कर सकते है इसके आलावा 11 करोड़ पर एक खिलाडियों को रिटेन कर सकते है तो वही फिर 4 करोड़ पर अनकेप्ड खिलाडी को ले सकते है तो वही कुल मिलके 6 खिलाडियों को रिटेन किया जाता है तो टीम के खर्च होंगे 79 करोड़ रूपए तो पार्ष का बैलेंस जो है वो 120 करोड़ का है तो ऐसे में टीम के पास 41 करोड़ बच सकते है इसके बाद इस 41 करोड़ में ही फ्रेंचाइजी को अपनी पूरी टीम बनानी है

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के Retain rules और RTM कार्ड की पूरी जानकारी यहाँ जानिए

रोहित कोहली और धोनी को रिटेंशन नियम से फायदा होगा या नुकसान

अब ऐसे में देखा जाये तो रोहित शर्मा को टीम खरीदती है शुरुआत में तो इनको फायदा हो सकता है ,विराट कोहली को भी सबसे पहले रिटेन करती है तो भी इनको फायदा हो सकता है ,लेकिन अब वही बात करे धोनी की तो इनको फायदा कम हो सकता है लेकिन CSK को फायदा मिल सकता है

इसके अलावा बात करेगे तो 31 oct शाम को 5 बजे तक रिटेंशन की डेडलाईन है 31 oct के पहले तक खेलने वालो को केप्ड खिलाडी माना जा सकता है ,तो अब ऐसे में देखा जाये तो 6 खिलाडियों को रिटेन किया जायेगा अब चाहे आप डायरेक्ट करे या तो फिर आप इन 6 खिलाडियों को RTM कार्ड से लिया जा सकता है तो ये कुछ नए नियम है जो BCCI ने जारी किया है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment