43 साल का एक ऐसा गेंदबाज जो आते ही छाह गया है क्योकि ऐसी गेंदबाजी की जो आज तक कभी भी वर्ल्ड कप में नही हुई और वो रिकॉर्ड भी अपने नाम किया दरसल यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बिच में जब मुकाबला खेला जा रहा था तो वो एक ऐतिहासिक मुकाबला जीत लिया था वो मुकाबला जीत के जशन भी मनाया था लेकिन इस बिच में ही एक 43 साल के एक गेंदबाज में गजब हि किया
बन गया टी20 में इतिहास
युगांडा ने वर्ल्ड कप का पहला मैच जीता और क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया और PNG को रोमांचक मैच में हराया और 43 साल के फ्रैंक न्सुबुगा ने शानदार गेंदबाजी की ICC T20 वर्ल्ड कप में नया इतिहास लिखा दिया ओर इसके साथ ही शानदार बालिंग का रिकॉर्ड बनाया
फ्रैंक के 4 ओवर में 4 रन देकर 2 ओवर तो मेडन डाले और 2 विकेट लिया तो अब आप सोच सकते है की एक कंजूसी वाली गेंदबाजी फ्रैंक ने की है लेकिन इनके नाम अब एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो चूका है अभी तक कभी भी इतनी शानदार गेंदबाजी नही हुई थी
इसे भी पड़े : ICC T20 WORLD CUP 2024 के लिए सभी 20 टीमो के कप्तान हुए घोषित जानिए पूरी खबर
पापुआ न्यू गिनी VS युगांडा ग्रुप C ,T20 WC मैच
फ्रैंक न्सुबुगा (गेंदबाज)
ओवर | 04 (02 मेडन) |
रन | 04 |
विकेट | 02 |
T20 में 04 ओवर का स्पैल देखे
T20 में 04 ओवर का स्पैल देखे तो इसमें अब फ्रैंक का नाम सबसे ऊपर आता है 4 रन ,फ्रैंक न्सुबुगा VS PNG 2024 के ये रिकॉर्ड बनाया
वही अभी हालही में 7 रन ,एनरिक नॉखिया VS SL 2024
8 रन अजंता मेंडिस ने 2012 में ZIM के खिलाफ किये थे
8 रन महमूदूल्लाह ने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिए थे
वनिंदु हसरंगा ने 8 रन देकर 2022 में USA के खिलाफ बनाये थे
तो अब फ्रैंक के नाम तो रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है वही इन्होने इतिहास भी रच दिया है तो अब आपको मुकाबले के बारे में बताते है
PNG VS UGANDA मैच में
PNG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 77 रन बना के आल आउट हो गयी थी तो वही युगांडा की टीम रनों का पीछा करते हुए 2 nd इनिंग में 18 ही ओवर में 78 रन बनाके 3 विकेट से जीत अपने नाम की थी और जितने के बाद युगांडा की टीम ने ग्राउंड में ही जशन भी मनाया डांस किया था तो वही युगांडा के लिए ये जीत ऐसी वैसी नही थी उनके लिए ये T20 वर्ल्ड में पहली जीत भी थी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है