आप सभी को पता तो है जून के महीने में T20 वर्ल्ड कप होना है और इस वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदे है क्योकि इस बार टीम इंडिया चाहेगी की वर्ल्ड कप जीते T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने 2007 में जीता था आखरी बार और वो पहला ही T20 वर्ल्ड कप था और उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप अभी तक नही जीत पाई है
पिछली बार जब वर्ल्ड कप हुआ था हम सेमीफ़ाइनल में गये थे अब ऐसे में टीम इंडिया चाहती है की इस वर्ल्ड कप को जीता जाये पिछले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में हम फ़ाइनल खेले थे लेकिन फ़ाइनल मुकाबला हार गए थे उसका ही गम इस वर्ल्ड कप में भुनाना चाहेगी
अब ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के हीरो भारत को जिन्होंने 2007 T20 वर्ल्ड कप जिताने में बहुत बड़ी मद्दत की थी युवराज सिंह के वो 6 छक्के 12 बॉल की उसी टुर्नामेंट में आई थी और युवराज सिहं एक इम्पोर्टेड किरदार थे भारत के उस वर्ल्ड कप जितने में उन्होंने इस बार प्रेडिक्शन की है T20 वर्ल्ड कप को लेकर
युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी
4 टीम टीमो के नाम बताये है जो इस बार T20 वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल खेल सकती है अब सेमीफ़ाइनल के लिए तो बहुत सारी टीमें दावेदार होंगी साऊथ अफ्रीका अच्छा कर रही है वेस्ट इंडीज की टीम को आप हलके में नही ले सकते वही इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है उससे पहले UAE में जो वर्ल्ड कप हुआ था 2021 में वहा पर चैम्पियन बनी थी ऑस्ट्रेलिया इसको तो कभी भी हलके में नही लिया जा सकता है
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया
टीम इंडिया है पाकिस्तान की टीम है न्यूजीलैंड है बहुत सारी टीमें है लेकिन युवराज सिंह को कौन सी 4 टीमें लगती है जो इस बार का सेमीफ़ाइनल खेलेगी तो चलिए अब आपको बताते है वो 4 टीमो के बारे में
T20 वर्ल्ड कप में ये 4 टीम खेलेगी सेमीफाइनल
1. इंडिया 3. इंग्लैंड
2. ऑस्ट्रेलिया 4. पाकिस्तान
ये है युवराज सिंह ने बताये है ये 4 टीमें खेल सकती है T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल उनका यह कहना है अब इंडिया की बात करे तो इंडिया की टीम अच्छी नजर आ रही है T20 वर्ल्ड कप से पहले हालाकि इस टीम में वो सभी खिलाडियों को मौका मिलेगा जिन्होंने अच्छा किया है आईपीएल में भी इन खिलाडियों की चर्चा हो रही है ऋषभ पंत ये एक नाम ऐसा निकल के आया है जो पहले 2 महीने टीम इंडिया में शमिल को लेकर चर्चा में नही थे लेकिन अब वो चुने जा सकते है इसकी पूरी पूरी गुंजाइश है
युवराज ने कहा है :
इसके साथ ही बड़े बड़े खिलाड़ी लौट आये है जो टीम इंडिया में होंगे जैसे विराट कोहली ,रोहित शर्मा वही सूर्यकुमार यादव से बड़ी उम्मीदे है युवराज ने कहा है बुमराह ,सूर्यकुमार अच्छा कर सकते है इंडिया के लिये ,ये तो टीम इंडिया की बात थी अब दूसरी टीमो की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया इनको भी हलके में नही ले सकते चैम्पियन टीम है
फाइनल मुकाबला भी जीता है ,इंग्लैंड की भी टीम को आप हलके में नही ले सकते है ऑस्ट्रेलिया में जाकर चैम्पियन बनी थी फ़ाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया था तो इंग्लैंड ,ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप में जरुर दावेदारी पेश करेगी
पाकिस्तान टीम को लेकर अब इनको भी हलके में नही नापा जा सकता है पिछले 2 T20 वर्ल्ड कप की बात करे तो दोनों बार इन्होने जगह बनाई है एक बार सेमीफाइनल खेला था एक बार फ़ाइनल खेला था हालाकि इसकी घर में तैयारिया चल रहे है न्यूजीलैंड के खिलाफ वह पर कुछ मुकाबले हार गई है लेकिन पाकिस्तान यही चाहेगी की इससे कुछ सिखा जाये और टीम को मजबूत बनाया जाए पाकिस्तान टीम में भी कुछ खिलाडियों की वापसी भी हुई है मोहम्मद आमीर ,इमाद वासिम भी लौट आये है
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है