इस साल आईपीएल से ज्यादा आईपीएल से पहले होने वाले मेगा ऑक्सन का सभी फैंस को बेशब्री से इन्तेजार है और जो नए नियम तय हुए है प्लेयर्स के रिटेंशन को लेकर जिसमे अब मुंबई की टीम और DC की टीम की तरफ से फाइनल रिटेंशन भी तैयार हो चुके है तो अब ये नया नियम यही कह रहा है की आप 6 प्लेयर्स रिटेन कर सकते है जिसमे 5 डायरेक्ट और 1 को RTM कार्ड से रिटेन कर सकते है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करते है दोनों ही टीमो की फ़ाइनल रिटेंशन लिस्ट क्या होने वाली है
IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ही मुंबई और दिल्ली के 6-6 प्लेयर हुए रिटेन
तो चलिए सबसे पहले जानते है की CSK की टीम आईपीएल से पहले किस 5 खिलाड़ी को डायरेक्ट रिटेन करने वाली है और वो एक खिलाड़ी कौन है जो आईपीएल में RTM कार्ड से csk की टीम में आने वाला है तो चलिए जानते है ,6 वा खिलाड़ी को लेकर ऑप्शन तो बहुत है किसी एक पर RTM यूज कर सकती है csk की टीम, अब देखना होंगा की वो खिलाड़ी आखिर कौन होने वाला है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन से पहले ही RCB ने Retain किये यह 5 प्लेयर
01. ऋतुराज गायकवाड | 04. शिवम दुबे |
02. रविन्द्र जड़ेजा | 05. मथिशा पथिराना |
03. MS धोनी | 06. RTM कार्ड |
इसे भी पड़े : सूर्या ने कहा मुझे नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान
DC की 6 प्लेयर्स रिटेंशन लिस्ट :
बात करे दिल्ली की टीम की तो इस पर भी रिटेन प्लेयर भी सामने आ चुके है और पूरी तरह से कन्फर्म भी हो चूका है की ये प्लेयर्स ही DC की टीम की तरफ से रिटेन होने वाले है ,वही बात करे 6 वे प्लेयर्स की बात करे तो दो नाम देखने को मिल रहे है खलील अहमद और मुकेश कुमार का अब देखना होंगा की इन दोनों में से किसको DC की टीम RTM कार्ड से अपनी टीम पर लती है
01. ऋषभ पंत | 04. जैक फ्रेजर मैकग्रर |
02. अक्स़र पटेल | 05. ट्रिस्टन स्तुब्बस |
03. कुलदीप यादव | 06. RTM कार्ड (खलील अहमद & मुकेश कुमार) |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है