दोस्तों आईपीएल 2024 में अब तक देखा जाये तो 70 मैच खेले गए है और इन 70 मैच में ऋतुराज गायकवाड ,विराट कोहली ,रियान पराग ,ट्रेविस हेड समेत और भी बड़े कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके है तो अब ऐसे में देखा जाये की कौन से वो 10 खिलाडी है जिन्होने सबसे ज्यादा रन बनाये है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करते है
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी कौनसे है
नंबर 10 .ऋषभ पंत
इस लिस्ट में नंबर 10 के स्थान पर दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत जिन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है और इन 12 मैचो पर खेलते हुए 413 रन बना चुके है 154 के स्ट्राइक रेट से तो वही आईपीएल 2024 में 3 हाफ सेंचुरी भी बनाई है
इसे भी पड़े : IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
नंबर 09. साईं सुधर्सन
नंबर 09 की बात करे तो इस लिस्ट में है साईं सुधर्सन जोकि गुजरात की टीम के टॉप हेडर बल्लेबाज जिन्होंने अभी तक 11 मैच खेल के और इन 11 मैच को खेल के 424 रन भी बनाये है इनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो 131.2 से बनाये है तो वही आईपीएल 2024 में 2 हाफ सेंचुरी भी बने है
नंबर 08. फिलिफ साल्ट
इसके बाद बात करे तो 8 वे नंबर पर है फिलिफ साल्ट जोकि की ये KKR की टीम के विकेटकीपर है और अब तक इन्होने 11 मैच खेला है और अब तक 11 मैच पर 429 रन बना चुके है 183.5 के स्ट्राइक रेट के हिसाब से और साथ ही साथ आईपीएल 2024 में 4 हाफ सेंचुरी भी बनाई है
इसे भी पड़े : एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले है गेंदबाज
नंबर 07. के एल राहुल
के एल राहुल की बात करे तो ये भी इस लिस्ट में शामिल है जोकि LSG की टीम के कप्तान के एल राहुल जिन्होंने 11 मैच खेले है और इन 11 मैचो पर 431 रन भी बनाये है 141.31 के स्ट्राइक रेट के हिसाब से और अब तक इन्होने 3 हाफ सेंचुरी भी बनाई है
नंबर 06. रियान पराग
इस लिस्ट में एक और नाम है जोकि रियान पराग का है इन्होने 11 मैच खेले है और 436 रन भी बनाये है 156.25 का स्ट्राइक रेट भी है तो वही अब तक इन्होने 4 हाफ सेंचुरी भी बना चुके है
नंबर 05. ट्रेविस हेड
इसके बाद बात करे तो इस लिस्ट में अगला नाम है ट्रेविस हेड SRH की टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज जिन्होंने अभी तक 10 मैच खेले है और इन 10 मैच में 444 रन बना चुके है स्ट्राइक रेट की बात करे तो 189.74 से एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी इनके नाम है
नंबर 04. सुनील नारायण
इस लिस्ट में अगला नाम है सुनील नारायण जोकि KKR की टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है और इन 11 मैच में 461 रन बना चुके है 183.5 के स्ट्राइक रेट के हिसाब से और इन्होने एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी इनके नाम है
नंबर 03. संजू सैमसन
वही अब इस लिस्ट में अगला नाम है संजू सैमसन का जोकि राजस्थान की टीम के कप्तान और बल्लेबाज है जिन्होने अभी तक मात्र 11 मैच खेले है और इस 11 मैच में 471 रन बनाये है 163.5 के स्ट्राइक रेट के हिसाब से अब तक के 5 हाफ सेंचुरी भी बनाई है
नंबर 02. ऋतुराज गायकवाड
इस लिस्ट में एक और बल्लेबाज है जोकि CSK की टीम के कप्तान और शानदार बल्लेबाज भी है 11 मैच खेले है और इन 11 मैच पर 541 रन बनाये है 147.50 के स्ट्राइक रेट से एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी भी इनके नाम है
नंबर 01. विराट कोहली
इस लिस्ट पर नंबर एक के बल्लेबाज है विराट कोहली जिन्होंने अब तक 11 मैच खेले है और अब तक के इन 11 मैच पर सबसे ज्यादा 542 रन बनाये है 148.5 के स्ट्राइक रेट से एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी भी इनके नाम है |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है