यह इंडियन प्रीमियर लीग का 18th संस्करण होने वाला है जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी जोरों सोरों से तैयारी में जुट गयी है. आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए डेट भी घोषित कर दी गयी है जो की 24-25 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा. इस मेगा ऑक्शन में 1000 से भी ज्यादा प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आई Mock ऑक्शन की रिपोर्ट
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आई Mock ऑक्शन की रिपोर्ट
ये सभी प्लेयर्स हैं जो की Mock ऑक्शन में टॉप पर शामिल हैं-
1. रिषभ पन्त : पन्त आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले सबसे बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं और इस बात में कोई संदेह नही है की प्रत्येक टीम इन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेगी. ऋषभ पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी है. हाल ही में पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने हिंट दिया है की पंजाब किंग्स पन्त ऑक्शन में टारगेट करेके अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी.
2. श्रेयश अय्यर : टीम KKR को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाने वाले श्रेयश अय्यर भी ऑक्शन में पार्टिसिपेट कर रहे हैं और पूर्व क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अय्यर फिर से डेल्ही कैपिटल्स का हिस्सा बन सकते हैं. अय्यर शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ शानदार कप्तानी भी करते हैं और हो सकता है की वे आईपीएल 2025 में फिर से डेल्ही की कप्तानी करते हुए नज़र आयें.\
3. के एल राहुल : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निश्चित ही टीम RCB इस बार ऑक्शन में के एल राहुल को टारगेट करेगी. राहुल शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी कर सकते हैं और वे एक विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं. ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में राहुल का नाम भी आ सकता है और इस बात में कोई संदेह नही है की RCB ऑक्शन में लोकल बॉय राहुल को टारगेट करेगी.
4. ईशान किशन : सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे और इन पर ऑक्शन में सबसे ज्यादा निगाहें KKR को होगी. ईशान किशन अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. इस बार ऑक्शन में ईशान किशन बेशक ही सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले प्लेयर्स में से एक होंगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है