साल 2025 के मेगा ऑक्शन में क्या लोकल बॉय के एल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टारगेट करेगी जवाब है हां क्या आरसीबी की टीम मिचेल स्टार्क को टारगेट करेगी मेगा ऑक्शन में तो जवाब है ना क्योंकि इस टीम के पास ऑलरेडी रजत पाटीदार बेहतरीन मिडल ऑर्डर बैट्समैन टीम में मौजूद है.
CSK: क्या मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को टारगेट?
चेन्नई सुपर किंग्स क्या मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को टारगेट करेगी तो जवाब है हां लेकिन क्या खरीद पाएगी तो जवाब है ना, क्योंकि इस टीम के पास उतना बैलेंस नहीं है तो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB और CSK किन-किन प्लेयर्स को टारगेट करेंगी कौन-कौन से प्लेयर इन टीमों का हिस्सा बन सकते हैं
RCB: किसे करेगी टारगेट मेगा ऑक्शन में?
सबसे पहले रॉयल चैलेंस बेंगलुरु किसे करेगी टारगेट और किसे करेगी इग्नोर तो आरसीबी ने ऑक्शन से पहले कुल तीन रिटेंशन की थी जिसमें पहला नाम किंग विराट कोहली का है दूसरा नाम रजत पाटीदार का और तीसरा नाम YASH दयाल का है अब आरसीबी के पास मेगा ऑक्शंस के लिए कुल 83.33 करोड़ बचे हैं और ये टीम 22 स्लॉट फिल कर सकती है जिसमें आठ ओवरसीज विदेशी खिलाड़ियों का भी स्लॉट अवेलेबल है और इस टीम के पास कुल तीन RTM कार्ड है
RCB: को चाहिए दमदार स्पिनर और बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में
मेगा ऑक्शन में अब देखिए RCB भी मेगा ऑक्शन से ब्रांड वैल्यू के पीछे ज्यादा भागती है बड़े खिलाड़ी को ये टीम ज्यादा टारगेट करती है और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात कि CHINNASWAMMY के पिच पर यहां पर बल्लेबाजी तो खूब होती है लेकिन गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं होता है तो ये टीम क्वालिटी स्पिनर और क्वालिटी पेसस को ढूंढेगी तो आरसीबी के टारगेट एरियाज क्या-क्या है
तो आरसीबी को चाहिए सबसे पहले एक बेहतरीन ओपनर क्योंकि इस टीम में विराट कोहली हैं उनका साथ निभाने के लिए एक ओपनर चाहिए साथ ही उनका बैक अप ओपनर भी चाहिए मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार जरूर हैं लेकिन और भी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन चाहिए लोवर ऑर्डर बैट्समैन भी चाहिए फिनिशर भी इस टीम को चाहिए
अभी फिलहाल इस टीम में एक भी ऑलराउंडर नहीं है ना ही इस टीम में एक भी स्पिनर न है तो इस टीम को क्वालिटी स्पिनर भी चाहिए और एक बेहतरीन इंडियन स्पिनर तो हर हाल में चाहिए साथ ही साथ पेसर्स में इस टीम के पास YASH दयाल मौजूद जरूर हैं लेकिन और भी तेज गेंदबाज चाहिए अच्छे गेंदबाज चाहिए इस बार मेगा ऑक्शन से
RCB के टारगेट प्लेयर: केएल राहुल और जॉस बटलर
तो चलिए बात करते हैं टारगेट प्लेयर्स के बारे में तो आरसीबी की टीम सबसे पहले टारगेट के एल राहुल शानदार विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपर बैट्समैन ये 100% कंफर्म है कि RCB के एल राहुल को टारगेट करेगी मेगा ऑक्शन में उन्हें हर हाल में खरीदकर टीम में शामिल करना चाहेगी अब देखिए केएल राहुल एक ओपनर बैट्समैन या फिर विकेट कीपर या फिर एक कैप्टन ऑप्शन नहीं होंगे साथ ही साथ केएल राहुल एक ब्रांड वैल्यू भी लाएंगे टीम में तो वहीं सेकंड ओपनर जिसे आरसीबी टारगेट कर सकती है तो वो होंगे जॉस द बॉस जॉस बटलर.
RCB और CSK के मेगा ऑक्शन टारगेट: केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस
अगर केएल राहुल जा तो टॉप ऑर्डर में एक ऐसा बैट्समैन चाहिए जो काफी विस्फोटक अंदाज में खेले इसके अलावा FAF DuPlesis को ये टीम री बाय कर सकती है या फिर उन पर आरटीएम कार्ड यूज कर सकती है क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था इसके अलावा आरसीबी विल जेक्स पर आईटीएम कार्ड यूज कर सकती है इसके हाई चांसेस हैं और 100% इस टीम को विल जेक्स पर आरटीएम कार्ड यूज करना चाहिए जिस तरह का परफॉर्मेंस उनका लास्ट सीजन रहा है आरसीबी के लिए या फिर इंग्लैंड के लिए जिस तरह के ये परफॉर्मेंस दे रहे हैं
तो वहीं JOSH HAZLEWOOD भी एक बेटर ऑप्शन होंगे इस टीम के लिए ऑक्शन में तो ये रही चन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टारगेट प्लेयर्स इसको लेकर आप क्या कुछ सोचते हैं अब मेगा ऑक्शन में एक दो प्लेयर्स नहीं होंगे कुल 574 प्लेयर्स होंगे तो टीमों के पास सिर्फ यही ऑप्शन नहीं होगा और भी बाकी ऑप्शन होंगे और भी बेटर खिलाड़ी होंगे मेगा ऑक्शन में
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है