आज हम बात करने वाले है इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के 2 nd टेस्ट के बारे में एडिलेड के मैदान में होने वाले इस मैदान में किस तरह का मैच होते हुए दिखने वाला है वही इस मैदान में किस तरह की पिच होने वाली है ये भी देखना होंगा की बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसे इस पिच में सबसे ज्यादा मद्दत मिलने वाली है फस्ट टेस्ट तो आप सभी ने देखा ही होंगा की किस तरह से गेंदबाजो को सबसे ज्यादा मद्दत मिल रही थी तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको ये बताने वाला हू की जो एडिलेड का ग्राउंड है उसमे किस तरह की पिच आपको देखने को मिलने वाली है
Adelaide Oval Pitch Report in Hindi
एडिलेड के ग्राउंड की पिच की बात करे तो यह पर अभी तक 85 मैच खेले गए है झा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीता है वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 मैच जीता है इसके साथ इस मैदान पर 20 मैच टाई भी हुए है हईएस्त स्कोर की बात करे तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 674 रन बनाए है 10 विकेट के नुकसान पर वही लोवेस्ट स्कोर west इंडीज की टीम ने 70 रनों का बनाई है पहले पारी का औसत स्कोर – 386 रन ,दूसरी पारी का औसत स्कोर – 265 रन ,तीसरी पारी का औसत स्कोर – 195 रन ,चौथी पारी का औसत स्कोर – 185 रन
इसे भी पड़े : पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट जानिए
Adelaide Oval Wethar Report in Hindi
एडिलेड का मौसम गर्म और सूखा होता है जहाँ औसत तापमान 8°C से 30°C के बीच रहता है गर्मियों में, दिसंबर से फरवरी के दौरान, तापमान 29°C तक पहुँच सकता है जबकि सर्दियों में, जून से अगस्त के बीच, तापमान 8°C से 16°C के बीच रहता है वर्षा का मुख्य समय जून में होता है, जिसमें औसत वर्षा लगभग 80 मिमी होती है
टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड ओवल के आंकड़े
कुल मैच | 85 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 41 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 24 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 379 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 346 |
तीसरी पारी का औसत स्कोर | 268 |
चौथी पारी का औसत स्कोर | 208 |
अधिकतम टीम का स्कोर | 674/10 (151.3 Ov) – AUS vs IND के बिच |
न्यूनतम टीम स्कोर | 77/10 (40.5 Ov) – WI vs AUS के बिच |
इसे भी पड़े : अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान की पिच रिपोर्ट जानिए
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
- यशस्वी जायसवाल
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- ऋषभ पंत
- केएल राहुल
- नीतीश रेड्डी
- वाशिंगटन सुंदर
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- हर्षित राणा
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है