श्रीलंका के खिलाफ BCCI ने घोषित किया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड ,धुरंधरों के साथ टीम इंडिया कि वापसी यहां जानिए

अब श्रीलंका के साथ होने वाले टी20 सीरीज के साथ साथ अब ODI सीरीज का भी ऐलान BCCI ने कर दिया है अब जहा टीम इंडिया को श्रीलंका दोहरे में तीन टी20 मैच खेलना है जिसके लिए भी 15 खिलाडियों का स्क्वाड भी घोषित हो चूका है उसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ ही तीन ODI सीरीज खेलनी है जिसके लिए भी भारतीय टीम का 15 खिलाडियों का स्क्वाड तैयार हो चूका है जिसमे कप्तान हमें रोहित शर्मा होंगे तो उप कप्तान शुभमन गिल होंगे

इसे भी पड़े : वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का नया कप्तान हुआ घोषित, गौतम गंभीर ने बताई अपनी पहली पसंद

टीम इंडिया स्क्वाड ODI सीरीज :

india vs sri lanka live score ind vs sl world cup 2023 india annihilate sri lanka by 302 runs to storm into semis
रोहित शर्मा (कप्तान)मोहम्मद सिराज
शुभमन गिल (उप कप्तान)वाशिंगटन सुन्दर
विराट कोहली अर्शदीप सिंह
के एक राहुल (विकेटकीपर)रियान पराग
ऋषभ पन्त (विकेटकीपर)अक्स़र पटेल
श्रेयस अय्यर खलील अहमद
शिवम् दुबे हर्षित रना
कुलदीप यादव

आपको बताये की भारत बनाम श्रीलंका की ये सीरीज 27 जुलाई से शुरू होंगी जो की 07 अगस्त तक श्रीलंका में खेली जानी है लेकिन अब इसमें सबसे बड़ा फैसला और हैरान करने वाली बात ये भी है की ईशान किशन जो की एक बहुत शानदार बल्लेबाज है भारतीय टीम की तरफ से तो इन्हें ना तो टी20 सीरीज के लिए टीम में शमिल किया गया है और ना तो ODI सीरीज में भी इनको मौका दिया गया है ,तो वही बात करे तो रविन्द्र जड़ेजा को भी BCCI की तरफ से रेस्ट दिया गया है इनको ना तो टी20 सीरीज के लिए चुना गया है और ना तो ODI सीरीज के लिए

वही जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए भी रेस्ट दिया गया है और ये ना तो टी20 खेलेगे और ना तो ODI सीरीज खेलने वाले है इनको भी अभी BCCI की तरफ से रेस्ट दिया गया है ,लेकिन वही बात करे तो टीम में सिराज ,अर्शदीप के साथ साथ खलील अहमद और हर्षित रना को भी टीम में शमिल किया गया है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment