टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए चुनी जानी है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार आईपीएल में रन बना रहा है और अब तो रिकॉर्ड्स भी तोड़ रहा है लेकिन बाबजूद इसके इस खिलाड़ी को टीम में जगह नही मिलेगी क्योकि पहले से कई खिलाड़ी ऐसे है जो अपनी दावेदारी पेश कर चुके है तो मै बात कर रहा हु श्रेयश अय्यर की जो KKR के कप्तान है रिकॉर्ड तोड़ बलेबाज भी बन चुके है लेकिन उनका चयन होना T20 वर्ल्ड कप में मुश्किल दिख रहा है
सबसे पहले आपको बताते है श्रेयश अय्यर ने कौन सा रिकॉर्ड तोडा है तो श्रेयश अय्यर ने विराट कोहली ,गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड चुके है रोहित शर्मा और शिखर धवन के बराबर पहुंच गए क्योकि आईपीएल में अय्यर ने 3000 रन पुरे किये और ये 3000 रन श्रेयश अय्यर ने 109 परियो में बनाये है वही विराट और गौतम के नाम 110 परिया दर्ज है
अब वही श्रेयश अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन देखे तो कुछ इस तरह से है |
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान
श्रेयश अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन
मैच | 110 |
रन | 3027 |
औसत | 32.20 |
स्ट्राइक रेट | 156.28 |
100/50 | 0/20 |
KKR के कप्तान है आईपीएल में पर्फोर्मेश भी काफी अच्छा है वही टीम भी जीत रही है लेकिन इनका सिलेक्सन T20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है रिकॉर्ड तोड़ बलेबाज का टेग तो लग लय है इनके नाम लेकिन मिडिल आडर में इनको मौका मिलना ना के बराबर है
क्या मिलेगी जगह
लेकिन कही ना कही ऐसा भी लग रहा है की T20 वर्ल्ड कप में जगह मिलना मुश्किल है मिडिल आडर में भी कई सारे बैटर है जैसे कि सूर्यकुमार यादव ,हार्दिक पंड्या ,शिवम दुबे ,रिंकू सिंह ये तमाम खिलाड़ी जो है लगातार अच्छा प्रदर्शन करे है श्रेयश अय्यर से पहले इनका नाम सामने आयेगा इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद इनको जगह नही मिलेगी आईपीएल सीजन 17 में अभी तक 251 रन बनाए है लेकिन सिलेक्सन पर अहमदाबाद में जब बैठक होंगी जब श्रेयश अय्यर के नाम पर चर्चा शायद ही हो टीम देखे तो
रोहित शर्मा ,यशस्वी जायसवाल ,विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,शिवम दुबे ,हार्दिक पंड्या ,ऋषभ पंत के नाम की चर्चा हो रही है संजू सैमसन की चर्चा हो रही है फिर रविन्द्र जड़ेजा ,यूजी चहल को भी मौका मिल सकता है जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज ,संदीप शर्मा ये जो मोटे मोटे नाम है जो चर्चा में है अब वही देखना काफी दिलचस्प होंगा की श्रेयश अय्यर को मौका मिलता है या नही
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है