टीम इंडिया का पिछले कुछ माह से एकदिवसीय एवम् टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नही रहा है टीम को लगातार डाउनफ़ॉल का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में काफी क्रिकेट एक्सपर्ट्स एवम् फैन्स सोशल मिडिया के माध्यम से कोच गौतम गंभीर एवम् कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठा रहे हैं. तो जानिए बीते कुछ महीनों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन और आगे के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की ‘गंभीर स्ट्रेटेजी’…
Team India’s Performance
भारतीय टीम 12 वर्षों के बाद पहली बार घर पर टेस्ट श्रृंखला हार जाती है जी हां टीम इंडिया अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद न्यू-ज़ीलैण्ड से घर पर टेस्ट सिरीज़ हार गयी हैं, तो वहीं 27 सालों के बाद भारतीय टीम श्रीलंका से बाईलेट्रल सिरीज़ हार गयी है और ऐसे कुछ अन्य रिकार्ड्स भी हैं जो टीम इंडिया के नज़रिए से बेहद ख़राब है.
टीम इंडिया के लगातार ख़राब प्रदर्शन से ‘कोच’ गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल
जी हां टीम इंडिया के लगातार ख़राब प्रदर्शन से ‘कोच’ गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल! आपको बता दें की जब गौतम गंभीर को कोच के रूप में अपॉइंट किया गया था तब कहा जा रहा था की ‘GG इरा’ की शुरुआत हो चूकी है और गंभीर की कोचिंग के शुरूआती दौर में टीम इंडिया ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था खासकर टी-20 क्रिकेट में लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और अब फैन्स गंभीर के ऊपर मिम्स बना रहे हैं.
गंभीर की कोचिंग में इंडिया का प्रदर्शन
1. श्रीलंका से एकदिवसीय सिरीज़ में 27 साल बाद हार.
2. 36 वर्षों के बाद न्यू-ज़ीलैण्ड से घर में टेस्ट मैच हारा भारत.
3. 19 वर्षों के बाद चिन्नास्वामी मैदान में टेस्ट मैच हारा भारत.
4. 12 वर्षों के बाद भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट मैच घर पर हारी.
5. पहली बार टीम इंडिया ने 1 इनिंग में होम टेस्ट में 50 से भी कम रन बनाये हैं.
Read more…
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है