बारबाडोस में तेज तूफान के कारण टीम इंडिया वही फंस गई है टीम इंडिया होटल में ही थी और वर्ल्ड कप जितने के बाद होटल में ही टीम इंडिया को अभी रोका गया था क्योकि फ्लाईट नही उड़ रही थी और जो वहां का मौसम है वो रोज बदल रहा है लेकिन अब वहां का मौसम खुलता नजर आ रहा है
बारबाडोस से खुशखबरी आई ऐसे होंगी टीम IND की विदाई
हर कोई वर्ल्ड कप जितने के बाद भारतीय टीम का हिंदुस्तान में इन्तेजार कर रहा है लेकिन अब ख़राब मौसम के कारण टीम इंडिया अभी तक अपने देश नही लौटी है जो जानकारी मिली है उसमे ये बताया जा रहा है की मंगलवार शाम 6 बजे टीम इंडिया बारबाडोस से निकल ने वाली है
तो वही हम देखे तो भारतीय समय अनुसार बुधवार सुबह 3:30 AM को वही 3 जुलाई बुधवार 8 बजे तक यह पहुच जाएगी ,वही टीम इंडिया को बारबाडोस से चार्टेड प्लेन से भेजा जायेगा
इसे भी पड़े : IND Vs SA वर्ल्ड कप जीतने के बाद मिला टीम इंडिया को इतने करोड़ का इनाम
वही खिलाडियों को बाद में PM द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा हालाकि उस कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नही दिया गया है ,बारबाडोस में तूफान के कारण टीम इंडिया वही पर फंसी थी फैंस के साथ साथ इंडियन मिडिया भी वही पर फंसी है
बुधवार को भी तूफान आने का अनुमान बताया जा रहा है कुछ देर के लिए एयर पोर्ट को खोला जा सकता है ,वह के PM के भी यही जानकारी दी है
29 तारीख को साऊथ अफ्रीका को हरा के टीम इंडिया चैम्पियन बनी थी उसके बाद सभी लोग टीम इंडिया का इन्तेजार भी कर रहे थे लेकिन वही ख़राब मौसम तेज हवा बारिश की वजह से टीम इंडिया वही पर फंसी हुई है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है