आज मै आप सभी के सामने एक बहुत अच्छी अपडेट लेकर आया हु मै आपको बताने वाला हु ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम के बारे में जी हां ये एक अमेरिकन क्रिकेट स्टेडियम है ये पहले एक बेश बॉल का स्टेडियम हुआ करता था इस स्टेडियम को आप पहले से अभी आप कॉम्पेयर करके देखे तो ऐसा लगता नही की ये स्टेडियम अब क्रिकेट का स्टेडियम बन चूका है साथ ही साथ मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये भी बताने वाला हु की इसमें होने वाले T20 वर्ल्ड कप के मैचो के लिए किस तरह की तैयारिया भी की जारी है आईये सबसे पहले जानते है इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में
Grand Prairie Stadium Pitch Report in Hindi
पहले इस ग्राउंड में बेशबॉल की टीम इस मैदान में बेश बॉल के लिए जानी जाती थी लेकिन अब इस मैदान की बात की जाये तो इसे अब एक क्रिकेट मैदान के रूप में बनाया गया है जहा पर T20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच खेले जायेगे इस मैदान में अभी तो पिच तैयार हुई है लेकिन कुछ कह नही सकते की ये स्टेडियम की पिच बल्लेबाजो के लिए रहने वाली है की गेंदबाजो के लिए,
लेकिन ये कह सकते है की इस मैदान में जितने भी मैच होंगे वो देखना काफी दिलचस्प होंगा ,इस मैदान की पिच गेंदबाजो के लिए विकेट लेकर साबित होंगी की बल्लेबाजो के लिए रनों के बारिश लेकर, उसके लिए हमें इस मैदान में होने वाले सभी मैचो को देखना होंगा
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 में IND Vs PAK का Live Match फ्री में येसे देखे
इस ग्राउंड में रिनोवेशन में कितना खर्चा आया
2008 में ही इस स्टेडियम को ओपन किया गया था अक्टूबर 2020 में USA क्रिकेट की जानिब से फिर ये स्टेडियम लीज पर ले लिया गया और रिनोवेट करने का भी प्लान बनाया गया 20 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ इसका काम अप्रैल 2022 में स्टार्ट हुआ वैसे तो रिनोवेशन में बड़े लेवल पर स्टेडियम को चेंज कर दिया गया
इस तरह बनाया गया ग्राउंड
फिल्ड की गुलाई पिचेस की इंस्टॉलेशन ग्राउंड लेवलिंग और फिर उसी के साथ डेनेज सिस्टम को भी इंस्टाल किया गया मेन पवेलियन के आगे जो चेयर्स मौजूद थी उनको यहाँ से हटा कर ब्लू कलर के साथ लगाया गया और पविलियन की गोलाई को भी ध्यान में रखा गया, बेश बॉल के टाइम ये पवेलियन सर्कल सेफ में नही था इसके अलावा बॉडरी पर ग्रीन आस्टो ट्राफ़ भी लगाई गई और स्टेडियम में नेचुरल ग्रास को इंस्टाल किया गया जो की एक क्वालिटी ग्रास मालूम होता है इस स्टेडियम की कैपिसिटी 7200 स्पेक्ट्र की कर दी गई और वर्ल्ड कप 2024 के लिए इसे 50000 स्पेक्ट्र्स तक ले जाया जायेगा
ये खुबसूरत स्टेडियम इसी 15 जनवरी 2024 को पूरा का पूरा स्नो में कवर हो गया था मै उम्मीद करता हू की दी गई आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है