IND vs NZ : सीरिज शुरू होने से पहले नए कप्तान का हुआ ऐलान सेड्युल के साथ साथ हुआ टीम का ऐलान इस बड़ी खबर से सब हैरान

नई टेस्ट सीरिज तो नया कप्तान इंडिया vs न्यूजीलैंड से पहले हो गया बहुत बड़ा ऐलान जी हां बांग्लादेश के खिलाफ तो टीम इंडिया ने टेस्ट सीरिज को जीत लिया है तो अब अगला मिशन टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ है जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत आने वाली है लेकिन अब इससे पहले एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया गया है क्योकि अब इसके लिए कप्तान को भी बदल दिया गया है

मै बात कर रहा हु न्यूजीलैंड की टीम की और इस टीम के टेस्ट फार्मेट के कप्तान टीम साऊधी ने कप्तानी को छोड दिया है लेकिन अब जब टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम आएगी तो इस टीम के कप्तान साऊथी नही होंगे

क्यों छोडी साउथी ने कप्तानी ?

दरसल श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से करारी हार मिली है साउथी की कप्तानी में NZ का प्रदर्शन खराब रहा था और अब भारत के खिलाफ से पहले नया कदम उठाया गया है टॉम लैथम को टीम की कमान शौपि गई है दूसरी बार टेस्ट की कप्तानी करने वाले है तो वही साउथी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

इसे भी पड़े : CSK Ka Baap Kaun Hai (वर्तमान 2024) | CSK का बाप कौन है

कप्तानी छोड़ने पर क्या कहा ?

मेरे लिए इतने स्पेशल फार्मेट में ब्लैक कैप्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है मैने अपने पुरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिस की है और मेरा मन्ना है की ये फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है ….मेरा मन्ना है की जिस तरह से मै आगे बढते हुए टीम की अच्छी सेवा कर सकता हू वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर फोकस करना और अपना अच्छा प्रदर्शन करना किकेट लेना जरी रखना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना

Add a heading 1

साउथी vs लैथम की कप्तानी

टेस्ट जीत हार
साउथी 14 06 06
लैथम 09 04 05

भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज

मुकाबला टीम तारीख & वेन्यु
पहला टेस्ट भारत vs न्यूजीलैंड 16 से 20 oct (बेंगलुरु)
दूसरा टेस्ट भारत vs न्यूजीलैंड 24 से 28 oct (पुणे)
तीसरा टेस्ट भारत vs न्यूजीलैंड 01 से 05 नवम्बर (मुंबई)

इसे भी पड़े : बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का नया स्क्वाड

भारत vs न्यूजीलैंड के मैच के आकडे

सीरिज 12
भारत 10
न्यूजीलैंड 00
डॉ 02

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment