आईपीएल ऑक्शन बड़ा इंटरेस्टिंग होने वाला है आज से यह ऑक्शन शुरू हो जाएगा 24 से 25 नवंबर के बीच में सऊदी अरब के जेद्दाह में इसका आयोजन किया जाएगा जहां पर आपको बड़े प्लेयर्स नजर आएंगे बड़े प्लेयर्स पर मैं इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि यहां पर पंत भी होंगे अयर भी होंगे केल राहुल भी होंगे फाफ डु प्लेसिस भी होंगे इसके अलावा मैक्सवेल भी आपको ऑक्शन में नजर आएंगे।
जानें 5 खिलाड़ी जिन पर लग सकती है 100 करोड़ की बोली
हम बात करेंगे ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर 100 करोड़ की बोली लग सकती है यानी कि टोटल मिलाया जाए तो 100 करोड़ बनेंगे यहां पर फ्रेंचाइजी इन पर बड़े पैसे खर्च कर सकती है तो उस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऋषभ पंत का ऋषभ पंत का नाम जब से ऑक्शन में इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि रिटेन नहीं किया यहां पर दिल्ली कैपिटल्स ने और ये खिलाड़ी ऑक्शन में आपको दिखाई देगा यानी कि भर भर कर झोली भर कर पैसे की बरसात यहां पर हो सकती है
ऋषभ पंत
अब ऋषभ पंत पर जो है वो खबरें आ रही है ₹25 करोड़ की बोली लग सकती है और ₹25 करोड़ में ये खिलाड़ी किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हो सकता है तो सबसे पहला नाम आता है ऋषभ पंत का
केएल राहुल
अब दूसरा नाम आता है केएल राहुल का केएल राहुल की बात करें तो लखनऊ सुपर जेंट्स ने इन्हें रिटेन नहीं किया यानी कि ऑक्शन में ये खिलाड़ी नजर आएगा तो इन पर भी बड़ी बोली लग सकती है करोड़ों की बरसात इस खिलाड़ी पर भी हो सकती है रिपोर्ट्स की माने तो 20 करोड़ में केएल राहुल जो है वो नीलामी उनकी हो सकती है
श्रेयस अय्यर
तीसरा नाम आता है श्रेयस अय्यर का श्रेयस अय्यर को देखिए केकेआर की टीम ने रिलीज कर दि या है और ऑक्शन में ये खिलाड़ी भी आपको दिखाई देगा तो इन पर भी बड़ी बोली लग सकती है यानी कि खबरें आ रही है कि 20 करोड़ में टीम इन्हें अपने लिस्ट में शामिल कर सकती है।
अर्शदीप सिंह
चौथा नाम आता है अर्शदीप सिंह का अर्शदीप को यहां पर पंजाब किंग्स की टीम ने रिटेन नहीं किया है यानी कि ऑक्शन में ये भी खिलाड़ी नजर आएगा तो क्या इस खिलाड़ी पर भी छप्पर फाड़कर पैसे की बरसात हो सकती है तो देखिए खबरें आ रही है कि ₹15 करोड़ जो है वो अर्शदीप के पर्स में हो सकते हैं यानी कि अर्शदीप पर यहां पर 15 करोड़ की बोली लग सकती है
मिशेल स्टार्क
अब पाँचवा नाम यहां पर आता है मिशेल स्टार्क का आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके थे साल 2024 में 24 करोड़ रुपए में यहां पर बिके थे, लेकिन यहां पर केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया आईपीएल 2025 में यानी कि ऑक्शन में ये खिलाड़ी भी आपको दिखाई देगा इन पर भी पैसों की बारिश हो सकती है खबरें आ रही हैं कि ₹24.7 करोड़ में यहां पर मिशेल स्टार्क को टीम रिटेन यहां पर अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती है।
ये पांच खिलाड़ी हैं जिन पर करोड़ों की बोली लग सकती है। आपका क्या कहना है, इस आईपीएल कौन बनेगा सबसे महंगा? क्या मिचल स्टार्क का रिकॉर्ड टूटेगा? क्या ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे?
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है