आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट आई मुंबई इंडियंस के लिए क्या बुरी खबर लाई आईपीएल के रिटेंशन को लेकर घमासान जारी था हर कोई यही जानना चाह रहा था की कितने खिलाडियों को रिटेन कर पाएगे क्या 8 से 9 खिलाडियों को टीम रिटेन कर सकती है क्या RTM कार्ड इसमें आने वाला है कितने विदेशी कितने इंडियन खिलाडी इस टीम में हो सकते है लेकिन अब इस आईपीएल के रिटेंशन के नए नियम को जारी कर दिया गया है और अब इस नए नियम की बात आ रही की आईपीएल की सभी टीम 5 खिलाडियों को रिटेन कर सकती है
IPL रिटेंशन को लेकर नियमों की लिस्ट आई
5 खिलाडी होंगे आईपीएल में रिटेन जिसमे से तीन भारतीय खिलाडी और 2 विदेश खिलाडी की अनुमति मील रही है यानिकी अब देखे तो सभी 10 टीमो के लिए सर दर्द बन चूका है ये रुल और इसमें सबसे ज्यादा मुंबई की टीम फसते हुए नजर आ रही है
हलाकि इस बार देखे तो मेगा ऑक्सन में RTM कार्ड को हटाया गया है ,लेकिन अब इसमें मुंबई इंडियन की टीम की परेशानी किस तरह से बड़ी है उसके बारे में जानते है
इसे भी पड़े : रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़े धमाके से ICC ODI रैंकिंग को हिलाया
मुंबई इंडियंस के लिये बुरी खबर ?
दरसल मुंबई इंडियंस ने अपनी एक और टीम को तैयार की है जिसमे कई सालो से ऐसे खिलाडी थे जो mi की टीम में साथ थे लेकिन अब जब से आईपीएल के रिटेंशन के नियम आये है उसमे ये टीम फसते हुए आ सकती है
मुंबई इंडियंस के पास लगभग 9 से 10 खिलाडी है लेकिन अब mi की टीम सिर्फ 3 इन्डियन खिलाडियों को रिटेन कर सकती है लेकिन इन 3 इन्डियन में से किसको करने वाली है ये सबसे बड़ा सवाल चल रहा है
बड़े बड़े खिलाडियों को रिटेन करने में आएगी परेशनी क्योकि देखे तो बहुत बड़े बड़े खिलाडी इस टीम है जैसे की हार्दिक पंड्या ,रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ,इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव ,तिलक वर्मा ये कुल 6 खिलाडी है जिसमे से 3 भारतीय को ही रिटेन कर सकती है
तो 5 खिलाडियों की अनुमति है लेकिन इस नियम से MI की टीम फस चुकी है तो ऐसे में अब देखना होंगा की MI की टीम किन खिलाडियों को रिटेन कर सकती है |
इसे भी पड़े : इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है