आज शूटिंग के पहले ही दिन निराशा हाथ लगी थी लेकिन अब फ़ाइनली मनु भाकर ने टीम इंडिया को शूटिंग में फाइनल दिला दिया है मनु bhakar फ़ाइनल में जाती हुई दिखाई भी देंगी और अब ये फाइनल में पहुचने वाली पहली शूटर बन चुकी है ओलंपिक में देखा है हमने की 12 वे स्थान पर भी फिनिश किया है वहां पर भी काफी ज्यादा हाड ब्रेक कंडीशन भी थी लेकिन उसके बाद भी कमाल की कमबैक की थी और अब तीसरे स्थान पर फिनिश भी किया है
paris olympics में manu bhaker ने किया बहुत बड़ा कमाल
वही अब इनका इवेंट 10 मीटर air पिस्टल क्वालिफिकेशन का जो राउंड था उसमे काफी कमाल का प्रदर्शन किया था वही अब इनके पुरे मैच की बात करे तो इन्होने 50 पॉइंट्स गैदर की और 27 एक्स में इन्होने गैदर भी किया था वही अब देखा जाये तो पहले नंबर पर हंगरी की शूटर ने फिनिश किया है और दुसरे नंबर पर देखे तो कोरिया की शूटर है वही तीसरे नंबर पर manu bhaker है
शूटिंग के इस पायदान पर पहुंची
फ़ास्ट हाफ में भी हमने देखा था की manu bhaker ही तीसरे नम्बर पर ही थी और वही ऐसा मौका भी आया था की वो पाँचवे पायदान भी खिसकी थी लेकिन उसके बाद फिर उन्होंने अपनी पोजीशन दोबारा रिगेन कर ली थी और जिस वजह से तीसरे पायदान पर फिनिस किया था manu bhaker ने अब manu bhaker फाइनल खेलती हुई दिखाई देंगी
और अब ये इवेंट कल खेला जाना है कल 3:30 बजे दोपहर में ये इन्वेंट शुरू होंगे वही अब दुसरे प्लेयर की बात की जाये दुसरे महिला शूटर की बात की जाये तो तो वो थी रिध्म सांगवान जिन्होंने फिनिश किया था 15 वा अब उनको थोडा हार्ट ब्रेक लगेगा वह पर क्योकि उनकी जो फिनिश है वो क्वालीफाई के अन्दर में नही आती है ,लेकिन अब बात करे manu bhaker की तो कमाल कर दिया है इन्होने अब फाइनल में क्या करती है देखना होंगा medal की भी बहुत उम्मीदे है इनसे भारत का खाता तो खोल दिया है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है