गौतम गंभीर की टीम में नहीं होंगी मोहम्मद शमी की डायरेक्ट एंट्री, कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी, यहाँ जानिए

By BhumendraBisen

Published on:

गौतम गंभीर की टीम में नहीं होंगी मोहम्मद शमी की डायरेक्ट एंट्री, कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी, यहाँ जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

शमी की टीम इंडिया में डायरेक्ट एंट्री नहीं, जी हां बिलकुल सही सुना है आप सभी ने शमी की टीम इंडिया में डायरेक्ट एंट्री नही होंगी, शमी पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेगे वहां पर परफोम करके दिखाएँगे उसके बाद ही गौतम गंभीर की टीम इंडिया में आयेगे, अब ऐसा ना सोचिये की हम बहुत बड़े गेंदबाज है तो सीधा चोट के बाद टीम इंडिया में आ जायेगे

गौतम गंभीर की टीम में नहीं होंगी मोहम्मद शमी की डायरेक्ट एंट्री

दरसल मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद यानी की नवम्बर 2023 ये वो तारीख है जब आखरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट भी खेले थे उसके बाद से ये खिलाडी बहार है मोहम्मद शमी ने फरवरी 2024 को टकने की सर्जरी भी करवाई थी और तब से ही ये रिकवरी में है शमी ने बेंगलुरु में क्रिकेट अकेडमी यानी की NCA में नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू की थी और अब मोहम्मद शमी ने कोलकाता ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा आयोजन सम्मान समारोह के दौरान ये कहा था

इसे भी पड़े : ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई

गौतम गंभीर की टीम में नहीं होंगी मोहम्मद शमी की डायरेक्ट एंट्री, कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी, यहाँ जानिए

मोहम्मद शमी (क्रिकेटर टीम इंडिया) ने कहा :

ये कहना मुस्किल है की मै वापसी कब करूँगा मै बहुत मेहनत कर रहा हू लेकिन उम्मीद है की आप दुबारा भारतीय जर्शी में मुझे देखने से पहले बंगाल के लिए खेलते हुए देखेंगे ,मै बंगाल के लिए दो तीन मैच में आऊंगा और इसके लिए पूरी तरह तैयार रहूँगा

वही मोहम्मद शमी ने अपनी चोट में आगे भी कहा है की हमने कभी नही सोचा था की चोट इतनी गम्भीर हो जाएगी प्लान तो ये था की टी20 विश्व कप के बाद इस पर विचार किया जाये क्योकि पिछले साल विश्व कप के बाद आईपीएल और ICC टी20 टुर्नामेंट एक के बाद एक होने वाले है |

इसे भी पड़े : एशिया कप 2025 पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए

ये जो कहा है ये इस किये भी जरुरी कर दिया है क्योकि BCCI के कुछ रूल्स को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाडियों को इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू मैच खेलना होंगा ,और अब गंभीर ने भी साफ कर दिया है की अप बहुत बड़े प्लेयर थे बहुत बड़े प्लेयर है तो 2 साल से टीम इंडिया में नही खेल रहे है तो ऐसे में सीधा टीम इंडिया में नही आ सकते है

आपको घरेलू क्रिकेट खेल के दिखना होंगा उसमे भी अच्छा करना होंगा अपनी काबिलियत को अपनी मेहनत को दिखना होंगा उसके बाद ही आपको टीम इंडिया में आना होंगा ,ऐसे में देखे तो उनको नही पता था की उनकी वापसी में इतना time उनको लगने वाला है तो अब देखना होंगा की इनकी वापसी कब तक के होने वाली है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment