साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बिच 4 मैचों की टी-20 सिरीज़ खेली गयी, इस सिरीज़ को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है तो वहीं संजू-तिलक ने की रिकार्ड की बारिश. जी हां इस सिरीज़ को जितने के साथ-साथ भारतीय टीम और भारतीय प्लेयर्स ने कई ऐसे रिकार्ड्स बनाये हैं जो आज तक वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नही कर सका है.
एक बार फिर से टीम इंडिया ने विश्व को दिखाया आखिर क्यूँ है ‘India’ वर्ल्ड T-20 चैंपियन ! सीरिज़ का चौंथा मैच बेहद ही रोमांचक था , इस मैच में प्लेयर्स द्वारा शानदार परफॉरमेंस देखने को मिली. तो जानिए सिरीज़ में बनाये गए रिकार्ड्स की जानकारी विस्तार से…
संजू-तिलक ने की Records की बारिश
सिरीज़ के दौरान भारतीय टीम और प्लेयर्स ने कई ऐसे रिकार्ड्स बनाये हैं जो आज तक कोई नही कर सका था. प्लेयर्स द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स की लिस्ट निचे दी गयी है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे रिकार्ड्स भी शामिल है जो पहले भी भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए थे और अब एक बार फिर से भारतीय टीम ने अपने ही रिकार्ड्स को तोड़ दिया है.
- टीम इंडिया ने बनाया विदेशी सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा टी-20 टोटल. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का सबसे बड़ा टोटल 297 रन है लेकिन विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर 283 रन है.
- एक साल में 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने संजू सेमसन.
- टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार एक टीम के 2 प्लेयर्स ने 2 शतक लगाए हैं.
- 210 रनों की साझेदारी भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
- टी-20 में एक पारी में सबसे ज्यादा 23 छक्के लगाने का रिकार्ड भी टीम इंडिया के नाम हो गया है. हालांकि यह रिकार्ड पहले भी टीम इंडिया के नाम ही था जिसमें भारतीय टीम ने एक पारी में कुल 22 छक्के लगाए थे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है