पिछले कुछ दिनों से एक खबर बहुत तेजी से चल रही है जिसमे ये बताया जा रहा है की सूर्यकुमार यादव टी20 फार्मेट के कप्तान भी हो सकते है यहाँ तक की वो टी20 वर्ल्ड कप तक भी कप्तान बन सकते है वही अब हार्दिक पंड्या की भी कप्तानी पद से अब छुट्टी हो जाएगी ये खबर बहुत चल रही है और आपने सुनी भी होंगी ,तो अब वही सूर्यकुमार यादव कप्तान बनते है तो क्या ये सही होंगा की गलत ये मै आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हू
सूर्यकुमार यादव सही या गलत चॉईस ?
क्योकि अब देखे तो बढती उम्र जल्द हो सकते है रिटायर क्योकि जैसा की ये जिस तरह से इनकी उम्र बड़ते हुए दिख रही है तो ऐसे में ये रिटायर भी जल्द कभी भी हो सकते है ,क्योकि देखे तो 33 साल के हो चुके है sky और जो अब इनका फ्यूचर है वो इनकी फिटनेश पर भी निर्भर होने वाला है अगर इनकी फिटनेश सही रही तो आगे का करियर भी थोडा ऊपर निचे होते दिख सकता है
इसे भी पड़े : नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक को हटाया, तो इस खिलाड़ी को बनाया नया T20 कप्तान
इसके अलावा देखे तो इंटरनेशनल का भी इनको अनुभव कम है वही आब आप ये कहेगे की इन्होने तो आईपीएल खेला है तो भैया जी आईपीएल और इंटनेशनल में बहुत फ़र्क भी होता है तो अब ये कहि ना कही कप्तानी में विकनेश भी ला सकती है
वही देखे तो टी20 के 68 मुकाबले भी खेल चुके है ,तो वही 37 वनडे भी इन्होने खेले है तो अब ये इनका इंटरनेशनल करियर है तो वही हार्दिक का 100 टी20 में अनुभव है
इसके अलावा भी देखे तो कप्तानी में भी अनुभव कम है ज्यादा एक्सपीरियंस तो इनको नही है तो ऐसे में कप्तान बनते है तो क्या होंगा वो तो देखना ही होंगा ,अब इनको यह पर लाकर कप्तान बनाते है तो कही ना कही प्रेशर ना आ जाये इन पर
चलिए कप्तानी की भी बात करे तो इनको सिर्फ 7 मैचो में कप्तानी की है जिसमे से 5 मैच बतौर कप्तान जीत दिलाई है वो भी ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका जैसी टीम के साथ में देखा है ,वही हार्दिक की बात की जाये तो 16 मैचो में 10 मैचो में जीत दिलाई थी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है