पाकिस्तान टीम के बाबर आजम क्या बने कप्तान मिल रही जिल्लत गुम हुआ पूरा सम्मान जी हा बाबर आजम पाकिस्तान टीम के मौजूदा खिलाडियों में से जिसका सबसे बड़ा नाम है भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाबर आजम को पाकिस्तान टीम कि एक बार फिर से कमान शोप दी हो उन्हें फिर से पाकिस्तान टीम का कप्तान बना दिया हो लेकिन बाबर आजम के हालात कुछ ऐसे है की पाकिस्तान टीम उनका ना तो सम्मान कर रही है ना ही उनकी बात सुन रही है
पाकिस्तान टीम की हालत से हो रहा बाबर आजम का अपमान
हालत ये है की बीच मैदान उनके साथी खिलाड़ी बाबर आजम का अपमान कर रहे है उन्हें जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है और ये शब्द कोई मेरे नही है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक बहोत बड़े दिग्गज खिलाड़ी है उन्होंने इस बात का खुलासा किया है ,तो चलिए अब बात करते है उस चिज के बारे में जिसका खुलासा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने किया है ये दिग्गज क्रिकेटर है
बासित अली ने बताया :
पूर्व सलामी बल्लेबाज बासित अली ये बासित अली पाकिस्तान के ही एक यूटूब के माध्यम से ही इन्टरव्यू दिया है इस स्थति में बाबर आजम की मज़बूरी और उनको मिल रही इन दिनों जिल्लत का जिक्र किया है आपको बता दे की पाकिस्तान टीम अपने ही देश में न्यूजीलैंड की टीम की मेजबानी कर रही है 5 मैचो की T20 सीरीज में एक मैच में बारिश की भेट चढ़ गया था जबकि सीरीज के अब तक खेले गए 3 मैचो में न्यूजीलैंड की टीम 2 -1 से आगे है इसका 5 वा मैच होना अभी बाकि है
लेकिन वही पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगाए है और अब इसी बिच ये नया खुलासा किया है बासित अली ने जिन्होंने दावा किया है पाकिस्तान टीम के साथ ही खिलाड़ी बाबर आजम की बात ही नही सुन रहे है आपको बतादे की न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में T20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया उसमे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था
इसे भी पड़े : t20 वर्ल्ड कप में भारत के ये ‘top 3’ फिक्स जो जिताएगे इस बार वर्ल्ड कप 2024
बासित अली का दावा है :
बासित अली ने दावा किया है की मैदान पर बाबर आजम की कोई भी बात पाकिस्तान के खिलाड़ी सुन ही नही रहे है बाबर को समझ नही आ रहा था फील्डिंग किसको कराऊ जिस समय वो फील्डिंग में बदलाव कर रहे थे उस समय वह फिल्डर को कह रहे थे की यहाँ चले जाओ फिल्डर ने बोला मै नही जा रहा तुम खुद चले जाओ
अब बासित अली यह पर बाबर आजम कि बिच फिल्डर का बात चित का जिक्र कर रहे है लेकिन बासित अली झूट भी बोल सकते है कुछ और बाते भी बता सकते है लेकिन नही बासित अली ने खुद दावा किया है की वो खुद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के तीसरे T20 के मैच में खुद वो लाहौर में मौजूद थे जो कुछ भी हुआ था उन्होंने अपनी आखो के सामने से देखा था
बासित अली ने कहा मै वहा मौजूद था और मैने खुद अपनी आखो से ऐसा होते हुए देखा है
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड T20 वर्ल्ड कप :
आपको बतादे की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बिच T20 मैच लाहौर में खेला गया था इसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाये थे जिसके जवाब में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी आपको बताये तो न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नही कर रहे है ऐसे में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम एक कमजोर टीम मानी जारी है लेकिन उसके खिलाफ पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करना काफी मुस्किल दिखाई देरा है
गौरतलब है की वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी ये T20 सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहेम मानी जारी थी और क्योकि हालहि में बाबर आजम को दोबारा पाकिस्तान टीम की कमान सौपी गई है दोबारा से कप्तानी दी गई है ऐसे में खिलाडियों के साथ उनके तालमेल में कोई कमी पेशी ना रह जाए ये भी कोशिश थी लेकिन जो खुलासे यह पर बासित अली ने बाबर आजम को लेकर किये है वो अपने आप में काफी चौकाने वाले है इससे पहले आपको भी याद होंगा
शाहीन अफरीदी ने कहा :
जब शाहीन अफरीदी से पाकिस्तान टीम की T20 टीम की कप्तानी ली गई थी तब भी शाहीन अफरीदी थोड़े से मायूस नजर आये थे उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया था की पीसीबी ने मेरे रेफरेंस के साथ में बाबर आजम की तारीफ लिखी है की मुझे बाबर आजम की कप्तानी में खेलना अच्छा लगा है में ये करुगा वो करुगा लेकिन बाद में शाहीन अफरीदी ने बोला की ऐसा तो कभी हुआ नही मेने कभी कहा भी नही फिर बाद में बकायदा बाबर आजम पीसीबी के जो चीफ थे उन्होंने शाहीन के साथ मुलाकात की और सब मामलो में मिट्टी डाली गई थी पैचअप करा दिया था
लेकिन सचाई ये है की पाकिस्तान टीम में दो गुट बने हुए दिखाई दे रहे है एक तरफ शाहीन अफरीदी का गुट है तो एक तरफ बाबर आजम का गुट है मोहम्मद रिजवान ऐसे खिलाड़ी है जो की फंसे हुए दिखाई डेरे है की वो किस गुट की तरफ जाये कई खिलाड़ीयो का यही हल है और मौजूदा टीम का जो हालत है वो आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छे नही दिखाई देरे है फ़िलहाल तो ऐसी ही तस्वीर सामने आरी है आपको अब क्या लगता है पाकिस्तान के आगामी T20 वर्ल्ड कप जीत के कितने चांस है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है