T20 वर्ल्ड कप के लिए 20 प्लेयर्स की लिस्ट आई सामने | T20 World Cup 2024 Player List

T20 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाडियों की आखरी लिस्ट आई सामने, इन्ही 20 में से 15 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में तूफान माचायेगे तो टोटल 20 खिलाड़ी रहेगे जिसमे 5 बैकअप खिलाड़ी रहेगे क्युकि ये वर्ल्ड कप अमेरिका वेस्टइंडीज में है अब उस बिच में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो जो 5 खिलाड़ी बैकअप में है उसमे से खिलाया जायेगा मतलब यही की 20 खिलाड़ी भेजे जायेगे

T20 वर्ल्ड कप के लिए 20 प्लेयर्स की लिस्ट

कौन कौन से ये खिलाड़ी है किस किस का प्रदर्शन कैसा रहा है ये सभी की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है हो सकता है इस लिस्ट में कुछ खिलाडी बाहर हो सकते है चुकी आईपीएल में इन खिलाडियों का प्रदर्सन देखा जायेगा जो खिलाडी अच्छा परफॉर्म करेगा उसकी जगह T20 वर्ल्ड कप में बनेगी जैसे की रियान पराग का नाम सामने आ रहा है वे राजस्थान टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है और मैच फिनिशर के रूप में देख सकते है

इस लिस्ट में हो सकता है अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह को जगह मिल जाये चुकी यह लिस्ट बहुत लम्बी हो जाएगी इसलिए कुछ अच्छे खिलाडी को भी बाहर रखना पड़ सकता है चयनकर्ताओ के लिए यह एक गंभीर विषय हो सकता है

15 खिलाड़ी टीम इंडिया से

नंबरखिलाड़ी
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. यशस्वी जायसवाल
3.विराट कोहली
4. सुर्यकुमार यादव
5.हार्दिक पंड्या
6.रिंकू सिंह
7.ऋषभ पंत
8.संजू सैमसन
9.अक्षर पटेल
10.रविन्द्र जड़ेजा
11.कुलदीप यादव
12.युजवेंद्र चहल
13.जसप्रीत बुमरह
14.मोहम्मद सिराज
15.अर्शदीप सिंह
ये रहेगे 15 खिलाड़ी जो भीजे जायेगे अब उन 05 खिलाड़ी की बात करते है जो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तो वो 5 खिलाडियों के नाम ये रहे |

T20 वर्ल्ड कप 2024 इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट

नंबर खिलाड़ी
1.शुभमन गिल
2.केएल राहुल
3.शिवम दुबे
4.रवि बिश्नोई
5.आवेश खान

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment