बदलने वाला है टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट क्योकि क्रिकेटर्स को मिलेंगे 125 करोड़, ICC करेगा सबसे बड़ा ऐलान जी हां अपने बिलकुल सही सुना है क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी टेस्ट क्रिकेट को लेकर अब सबसे बड़ा ऐलान करने वाली है और ये ऐलान कुछ ऐसा होने वाला है जिसमे क्रिकेटर्स चाहेगा की टी20 लीग भले ही ना खेले लेकिन अपने देश के लिए टेस्ट मैच ज़रूर खेले
क्योकि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अब टेस्ट खेलने वालो पर होंगी करोड़ो की बारिश क्योकि अब ICC ने इसको लेकर भी एक खास फंड बनाने का तय किया है ,तो अब क्या है इस टेस्ट क्रिकेट को बदलने का पूरा प्लान कैसे होंगी खिलाडियों पर पैसों की बारिश आज के इस लेख के माध्यम से जानिए
बदलने वाला है टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट क्योकि क्रिकेटर्स को मिलेंगे 125 करोड़
दरअसल टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC ने एक खाश कदम उठाया है और क्रिकेटर्स की फ़ीस में भी जल्द बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है और अब ICC 15 मिलियन डॉलर का अलग ही फंड बनाने का तय किया है और इसके पीछे की वजह ये भी है की टेस्ट क्रिकेट को लेकर की जा रही लोगो के प्रति लोकप्रियता काफी कम होते हुए दिख रही है और अब इस फैसले को लेने के लिए ICC तैयार है इस फैसले से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे खिलाडियों को भी प्रोत्सहन मिलता है वही कुछ खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कतराते है उनको भी इसको खेलने के लिए आ सकते है
इसे भी पड़े : IPL 2025 Update: जहीर खान बने इस टीम के मेंटर
ICC बचाएगा टेस्ट क्रिकेट का भविष्य :
ICC टेस्ट को बचने के लिए 15 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा भरतीय करेंसी में बात करे तो पैसा करीब 125 करोड़ रुपय है ,ICC की पहल के मुताबिक ये पैसा टेस्ट की बेहतरी के लिए खर्च होंगा जहा इस फंड से क्रिकेटरो की न्यूनतम मैच फ़ीस में इजाफा होंगा तो वही इससे टीमो के विदेशी दौरो पर भेजने के खर्च को भी मदद मिलेगी ,सीधे सीधे कहा जाये तो अफगानिस्तान ,बांग्लादेश ,वेस्ट इंडीज ,श्रीलंका ,जिम्बाम्बे जैसे कमजोर बोडस को फायदा मिल सकता है
इसे भी पड़े : टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने इन 5 खिलाडियों को टीम से हटाया
वही इसके साथ साथ कुछ बड़े बोडस टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नही कर पा रहे है वही पिछले दो तीन सालों में देखा जाये तो ये देखा गया है की जो बड़े बोडस है इंडिया ,इंग्लैंड जैसे बोडस अब ये टेस्ट खेलने में वैसी दिल चस्पी नही रखते है जैसा पहले रखा करते थे क्योकि ऐसे टीमो के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने से बच रहे है उनका ये भी कहना सामने आ रहा है की टेस्ट क्रिकेट को खेलने से उनको चोट भी लग सकती है वही देखे तो क्रिकेटर्स का कहना ये भी सही है लेकिन कहा जाये तो ये बात है की टेस्ट क्रिकेट से ना मिलने वाला पैसा है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है