आईपीएल 2025 को लेकर BCCI के अधिकारियो और आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर के बीच कल रात को मुंबई में एक बहुत जरुरी मीटिंग हुई और इस मीटिंग में कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में शायद ही आपने सोचा होंगा और इस मीटिंग के बिच बहुत गरमा गर्म बहस हुई है और या बहस इतनी बड गई थी की लड़ाई तक की भी नौबत आ चुकी थी ऐसी खबरे अब सामने आ रही है की फ्रेंचाइजी के ओनरो के बिच में ऐसी बातो बातो में बहस हो गई ,तो अब इसको लेकर क्या है पूरी खबर आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू |
IPL मीटिंग में हुई Shahrukh Khan और Ness Wadia के बिच जोरदार बहस
तो अब मै आपको बताऊ की ये जो बहस हुई है KKR के ऑनर शाहरुख़ खान और पंजाब किंग्स के ऑनर नेस वाडिया के बिच में बहस हुई है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain
जैसा की अब शाहरुख़ खान KKR के ऑनर है और उन्होंने इस मीटिंग में अपना पक्ष रखा की आईपीएल 2025 में ज्यादा से ज्यादा रिटेंशन प्लेयर को लेकर उन्होंने अपना प्रस्ताव रखा था ..
लेकिन अब पंजाब किंग्स के ऑनर नेस वाडिया ने इसको लेकर पूरी तरह से विरोध भी किया था और ये भी खा दिया की हमें ज्यादा रिटेंशन नही चाहिए.
देखिये अब बात पूरी तरह से साफ है की KKR ने एक बहुत मजबूत टीम बनाई है जो की हमने देखा है की इस टीम ने ही 2024 में चैम्पियन भी बनाई थी.
इसे भी पड़े : IPL 2025 में मुंबई इंडियंस इस प्लेयर को जरुर टारगेट करेगी
अब पंजाब किंग की टीम क्या है उनका आईपीएल इतिहास क्या है ये हम सब तो जानते ही है और इनको ना तो टीम बनाते आता है ना तो कुछ आईपीएल की सबसे खराब टीम बोला जाये तो पंजाब किंग्स की टीम ही है और ऑनर – ऑनर ही हमें लड़ते हुए दिखे है pbks की टीम के ना तो इस टीम के ओनर्स को खिलाडियों की इजत करते आती है और ना हि कुछ आता है
इस नए नियम से होगा IPL 2025
लेकिन अब BCCI का जो उद्देश्य है वो आईपीएल गवर्नर ऑफिसर को भेज दिया गया है लेकिन अब देखे तो इसके हवाले से ये बात भी सहमने आई है की इस आईपीएल 2025 में 3+1+1 खिलाडियों के हिसाब से रिटेंशन किया जा सकता है ,और इसको लेरार अब जो पुराना वाला रिटेंशन का नियम है वो लागू होंगा |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है