IPL 2025 नीलामी में छाएंगे ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी, 25 करोड़ तक पहुंच सकती है इनकी बोली यहाँ जानिए

पांच खिलाड़ी IPL 2025 नीलामी में कोहराम मचाएंगे 25 करोड़ से भी ज्यादा की रकम पाएंगे जी हां पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल के इतिहास में हमेशा हमेशा के लिए छा जाएंगे

ऋषभ पंत: नई टीमों के लिए परफेक्ट कैप्टन 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ऋषभ पंत का ऋषभ पंत जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था बल्कि खुद ऋषभ पंत भी वहां खेलना नहीं चाहते थे अब ऋषभ पंत क्योंकि एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है एक एक्स फैक्टर है इस बल्लेबाज में कप्तानी मटेरियल भी है कप्तानी भी कर लेता है तो ऐसी टीमें जिन्हें कप्तान चाहिए वो ऋषभ पंत को जरुर टारगेट करेगी

श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की ओर?

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हैं SHREYAS IYER कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया लेकिन उसके बाद कोलकाता से ये हट गए क्योंकि खुद ही नहीं चाहते थे कोलकाता में कंटिन्यू करना खबर सामने आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स में ये जाना चाहते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के अकाउंट में 73 करोड़ हैं 

भी इसलिए खबर सामने आ रही है दिल्ली इन पर भरकर दाव लगाएगी और जो दूसरी टीमें जैसे कि पंजाब किंग्स हो गई या फिर आरसीबी हो गई उनके पास भी पैसा है तो वो भी इन पर दाव लगाएंगी इनकी बोली बढ़ाएंगे और बोली बढ़ाने के चक्कर में इनकी बोली 25 करोड़ तक जा सकती है क्योंकि इनके अंदर एक अच्छा बल्लेबाज भी है 

IPL 2025 नीलामी में छाएंगे ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी, 25 करोड़ तक पहुंच सकती है इनकी बोली यहाँ जानिए

आरसीबी लगाएगी केएल राहुल पर मोटी बोली

अब बात करे अगले खिलाड़ी की केएल राहुल , केएल राहुल के बिड में खबर सामने आ रही है कि इन पर सबसे मोटी बोली आरसीबी की तरफ से लगाई जाएगी आरसीबी को कप्तान चाहिए और केएल राहुल और विराट कोहली की बहुत अच्छी बनती भी है और केएल राहुल आरसीबी से खेल भी चुके हैं इसलिए आरसीबी इन पर बिड लगा सकती है 

केएल राहुल पंजाब किंग्स में भी रह चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं वो भी दांव लगा सकती है तो ऐसे में बहुत हद तक मुमकिन है इनकी बोली भी 25 करोड़ पहुंच जाएगी 

मिचल स्टार्क पर फिर से दाव लगाएंगे केकेआर, पंजाब किंग्स और आरसीबी

इसके बाद इस लिस्ट में अगला खिलाड़ी है मिचल स्टार्क पिछली बार अभी तक के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी ऑप्शन में बिकने वाला मेचल स्टार्क ही है 24 करोड़ से भी ज्यादा में बिके थे और केकेआर ने इनको खरीदा था लेकिन इस बार केकेआर ने रिलीज कर दिया क्योंकि मजबूरी थी 

अब खबर सामने आ रही है कि केकेआर भी इन पर दाव लगाएगी एक बार फिर से इनको वापस लाने के लिए और इसके अलावा पंजाब किंग्स भी इन पर मोटा पैसा लगाएगी आरसीबी भी इन पर मोटा पैसा लगाएगी क्योंकि आरसीबी के लिए ये खेल भी चुके हैं

जॉस बटलर: 5 टीमों में भारी प्रतिस्पर्धा

उसके बाद अगला खिलाड़ी है जॉस बटला जॉस बटलर जिनके लिए पांच टीमें बिड लगा सकती है पंजाब किंग्स जिनके पास 110 करोड़ रपए हैं आरसीबी जिनके पास 83 करोड़ है दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़ है गुजरात टाइटंस 69 करोड़ है और लखनऊ सुपर जाट्स इनके पास भी 69 करोड़ हैं बटलर जो कि तूफानी ओपनर है और हर टीम चाहेगी कि ऐसा मैच विनर हमारे पास आ जाए और इन पांच टीमों के पास सबसे ज्यादा पैसा है इसलिए ये सबसे मोटा दाव लगा सकती हैं   

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment