T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India पंहुची USA, तो 9 खिलाडी हुए गायब और विराट, हार्दिक का भी पता नहीं

आईपीएल ख़त्म हो चूका है और टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है जी हां 5 तारीख को टीम इंडिया को यही पर टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला भी खेलना है अभी तक के बस 10 खिलाड़ी यह पहुंचे है अभी भी 9 खिलाड़ी गायब है अब आप यही सोच रहे होंगे की वो 9 खिलाड़ी कौन है तो दरसल जो 15 का स्क्वाड है और 4 रिजर्व खिलाड़ी है तो कुल मिलाके 19 खिलाडियों को अमेरिका पहुचना है

अभी तो विराट कोहली भी नही पहुचे है हार्दिक पंड्या भी नही पहुचे है तो जो 2 फ़ाइनल की टीम खेल रही थी उसमे से भी कई खिलाड़ी नही पहुचे है जैसे की रिंकू सिंह नही पहुचे है आवेश खान भी अभी तक नही पहुचे है लेकिन 10 खिलाड़ी कौन है जो पहुचे है तो मै उनके नाम बताता हु

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट

T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India पंहुची USA

team 2
रोहित शर्मा (कप्तान)रविन्द्र जड़ेजा
जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज अक्षर पटेल
सूर्यकुमार यादव शुभमन गिल
ऋषभ पंत खलील अहमद
शिवम दुबे

9 खिलाडी हुए गायब और विराट, हार्दिक का भी पता नहीं

आपको बतादे विराट कोहली ने RCB की टीम की तरफ से एलिमिनेटर मुकाबला खेला था बाद में वो टीम इंडिया के साथ जुडेगे इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी टीम के साथ नही जुड़ पाए है वो भी ब्रिटेन चले गये थे उसके बाद वही से वो अमेरिका जायेगे

भारतीय टीम को 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच का आगाज करना है ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है की आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड कप हो रहा है जब आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड कप का आगाज हुआ है तो टीम इंडिया का परर्फोर्मेश बहुत ख़राब रहा है ,लेकिन अब हो भी सकता है की मौजूदा परफोर्मेश का फायदा मिले और इस बार T20 वर्ल्ड कप जीत जाये

लेकिन अब अच्छी खबर ये भी है की टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी वहां पर पहुच चुके है अब वहां के ऐडमोशफियर में अपने आपको ढाल सकेगे बाकि बचे खिलाड़ी सोमवार को पहुंच जायेगे फिर सभी लोग एक साथ होकर एक पहले वार्म अप मैच टीम इंडिया को खेलना है ..

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment