जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 नए लडको ने टीम इंडिया में एंट्री पाई, तो कुछ सीनियर खिलाड़ी का हुआ पत्ता साफ

अब कौन है ये 4 लड़के जिन्होंने टीम इंडिया में एंट्री पाई यही वो 4 लड़के है जिन्होंने आईपीएल 2024 में मचाई थी तबाही जी हां आईपीएल में तबाही मचाने का फायदा ये 4 लडको को हुआ है और अब इनकी एंट्री टीम इंडिया में भी हो गई है दरसल जो जिम्बाम्बे के खिलाफ जो दौरा है उस दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान भी हो चूका है शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है और साथ ही साथ उस टीम में रिंकू सिंह ,ऋतुराज गायकवाड़ और वही तमाम खिलाड़ी भी है जो अभी का T20 वर्ल्ड कप नही खेल रहे है

लेकिन अब इनमे से ही वो 4 लडको ने एंट्री पाई है जो टीम इंडिया में सिलेक्ट हो चुके है अब ये खिलाड़ी कौन कौन है क्या करते है ये सभी के बारे में आज अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हु

4 नए युवा लड़के ये है जिन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई

अब इसमें सबसे पहले नाम आता है अभिषेक शर्मा का वही दुसरे खिलाड़ी है रियान पराग वही अब तीसरे खिलाड़ी है नितीश रेड्डी ,और चौथे खिलाड़ी है तुषार देशपांडे तो अब ये है टीम इंडिया के चार नए लड़के तो चलिए अब इनके बारे में आपको एक एक करके बताते है

इसे भी पड़े : ICC के नियम अनुसार सेमीफाइनल नही सीधे फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसे

1. अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा ये एक लेफ्ट हैंड बैटर है जो की एक विस्पोटक बल्लेबाज भी है वही ये लेफ्ट आर्म स्पिनर एक अच्छी गेंदबाजी भी करते है वही इन्होने आईपीएल में धमाका मचाया था ,पंजाब किंग्स के लिए खेलते है घरेलु क्रिकेट 2018 से ही ये SRH के लिए खेल रहे है वही आपने भी देखा होंगा की 2024 में इन्होने आईपीएल में कोहराम मचाया था |

2. रियान पराग

189

रियान पराग दाये हाथ के विस्पोटक बल्लेबाजो में से एक ये भी है रियान पराग घरेलु क्रिकेट ये असम से खेलते है इंडिया के लिए ये अंडर 19 विश्व कप भी जीत चुके है 2018 में जीता था उस time रियान पराग टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे वही अब इनका आईपीएल करियर देखे तो कुछ इस तरह है

मैच 15
रन 573
औसत 52.09
SR 150
50s 04

3. नितीश रेड्डी

1944

नितीश रेड्डी की बात करे तो ये दाए हाथ के मिडिल ऑडर बैट्समेन है वही ये भी खिलाड़ी दाए हाथ के पेसर है आंध्रप्रदेश के लिए ये घरेलु क्रिकेट खेलते है वही इन्होने 2017 में विजय मचेट ट्रॉफी में एक पारी में इन्होने 345 रन मारे थे ,फिर वही 2024 आईपीएल में इन्होने बल्ले और गेंद दोनों में इन्होने कोहराम मचाया था वही देखे तो पंजाब के खिलाफ 64 रन दिल्ली के खिलाफ नाबाद 76 रन थोक डाले थे

4. तुषार देशपांडे

Tushar Deshpande

तुषार देशपांडे दाए हाथ के तेज गेंदबाज है मुंबई के लिए ये घरेलु क्रिकेट खेलते है 2016 से 2017 में इन्होने रणजी डेब्यू किया है 2020 से ये आईपीएल खेलते हुए आ रहे है 2020 में ही इनको दिल्ली केपिटल ने ख़रीदा था उसके बाद फिर ये 2022 में CSK में आ चुके थे और तब से अब तक ये CSK में ही है काफी भरोशा MS धोनी इन पर करते है ,तो ये वो 4 लड़के है जो टीम इंडिया में आये है उम्मीद करता हू की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होंगा |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment