टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है 17 साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट में अब टीम इंडिया चैम्पियन बन गई है लेकिन अब हिंदुस्तान की इस जीत से कुछ लोगो को मिर्ची लग रही है और कुछ तो हिन्दुस्तानियों की इस जीत को हजम नही कर पा रहे है और कुछ तो सोसल मिडिया में एजेंडा चला रहे है और कुछ तो ये भी बता रहे है की वो कैच नही 6 था और उस मैच को इंडिया को नही साऊथ अफ्रीका को जितना चाहिए था तो चलिए अब क्या है इसकी पूरी सच्चाई आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हु
सूर्यकुमार यादव के कैच की पूरी सच्चाई जानिए
सूर्यकुमार यादव जब कैच को पकड़ने के लिए बाऊडरी की तरफ दौढ़े तो एक तरफ वो बॉल को ऊपर की तरफ फेक रहे है अब जैसे ही वो कैच पकड़ने के लिए आते है तो बाऊडरी और उनके पैरो की दुरी का डिस्टेंस ठीक ठाक ही होता है, अब क्या होता है की जब आप ऐसा कैच पकड़ते है तो बाऊडरी में अब आपका पैर आता है तो वो बाऊडरी दबती है ,क्योकि उसका जो मटेरियल होता है वो कुसन टाइप का होता है थोडा सा भी कुछ लगे तो वो दबता है
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain
इसे भी पड़े : सुर्यकुमार यादव का वो कैच जिस तरह पकड़ा वो कैच नही मैच था, यहाँ जानिए
इसे भी पड़े : IND Vs SA वर्ल्ड कप जीतने के बाद मिला टीम इंडिया को इतने करोड़ का इनाम
अब कुछ लोग कैच को देख कर ये भी कह रहे ही की जब उनका पैर जैसे ही उठा है तो बाऊडरी में उनका पैर टच हुआ है लेकिन अब उनको क्या ही कहे कुछ नही कह सकते है जब उनका पैर टच हुआ है तो वो बाऊडरी से नही टच हुआ है बल्कि वहा की वो मिट्टी कहे या घांस कहे अब जैसे ही पैर उपर उठता है तो जूतों में जो स्पैक लगे होते है उसमे से मिट्टी या घांस निकलती है
लेकिन ख़ैर कई कहने वाले तो कहेगे ही जलने वाले जलेगे ही तो अब हम वो कैच की बात करे तो बहुत शानदार कैच को सूर्यकुमार ने पकड़ा था ये कैच के साथ साथ मैच को भी लपका टीम इंडिया ने और इस कैच के साथ साथ सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डिंग का भी अवार्ड दिया गया है ये कैच एक ऐतिहासिक कैच को उन्होंने पकड़ा था |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है