ICC की इस बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए है और ये बात भी साफ की है की टी20 वर्ल्ड कप में चार नई टीमो की होंगी एंट्री और अमेरिका क्रिकेट अब होंगा बैन जी हां ICC की मीटिंग चल रही थी 19 तारीख से 22 तारीख तक ये बैठक चली है जिसमे कई सारे फैसले लिए गए है अब ये फैसले क्या कुछ है किस लिहाज से ये फैसले लिए गए है तो चलिए अब आपको बताते है
ICC की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए जो इस तरह से है
ICC की ये बैठक 4 दिनों की थी जो श्रीलंका में चल रही थी जिसमे 108 सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था लेकिन इसमें देखे तो कुछ बड़े फैसले भी लिए गए थे अब इस फैसलों को देखे तो सबसे बड़ा फैसला तो ये था की टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रिव्यू होंगा, इसको लेकर भी तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है वही अब आयोजन की लागत की जाँच करेगी कमेटी
इसे भी पड़े : women asia cup live kaise dekhe
इसे भी पड़े : RCB ने ढूंढ लिया नया कप्तान, ये तीन खिलाड़ी है RCB कप्तानी के दावेदार
देखा जाये तो खबर ये आई है की जो टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था USA और वेस्ट इंडीज में जिसमे USA में जो घोटाला हुआ है इसमें जो फायदे की बात करे तो वो नही हुआ है ऐसे में अब जो कमेटी है वो ये जाच करने वाली है की घाटे कहा हुए है और जो फायदा वाली रकम है वो कहा पर है
महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमो को बढ़ाने पर हुई है चर्चा यानिकी जो 2030 में जो वर्ल्ड कप खेला जाना है उसमे अब 16 टीम हिस्सा लेंगी ये भी अब एक बड़ी बात है की महिला टी20 को और बढ़ाने की भी बात सामने आई है
इसके बाद की बात की जाये तो अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिल्ली को नोटिस भेजा गया है ये दोनों ही क्रिकेट icc के मानदंडों पर खरा नही उतरा है 12 महीनों का नोटिस दिया गया है 12 महीनों में कुछ नही कर पाती है तो बहुत कुछ हो सकता है इन पर और फिर कही भाग भी नही ले सकती है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है