इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलर ने ओलंपिक लेजेंट usain bolt को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है T20 वर्ल्ड कप जो की एक से 29 जून 2024 के बीच जो की वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा 11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन रहे usain BOLT जो कि वेस्ट इंडीज के जुमेका के है
इन्होने 2017 में लंदन में चैम्पियन शिप जीत कर उस जीत अपने नाम में की थी उन्होंने अपने आखरी टुर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था बोल्ट ने कहा मै आगामी T20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर बनकर काफी खुस हू इस खेल में हमेसा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज की टीम भाग लेने में और एक लेवल पर क्रिकेट में योगदान देने के लिए काफी एक्साइटमेंट हु
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान, टीम में आए 4 युवा तूफानी
वर्ल्ड कप में मै निश्चित रूप से वेस्ट इंडीज का समर्थन करुगा लेकिन इस टीम को अमेरिका में लाना काफी बड़ी बात है दुनिया का सबसे बड़ा market है लेकिन हम दुनिया के लिए जो भी करेगे वो तो 2028 में ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की दुनिया में एक बड़ा मौका है
आपको बताये जब बचपन में usain bolt जो थे वो क्रिकेट में रूचि रखने लगे थे लेकिन उनके क्रिकेट कोच ने उनकी दौड़ को देखते हुए स्प्रिंटर बनने को कहा उन्होंने उन पर ध्यान दिया और उन पर फोकस किया तो आज वो वर्ल्ड के नंबर one दौड़ा है
- इसे भी पड़े :T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया, जानिए कौनसे प्लेयर इस लिस्ट में है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है