IPL 2025: KKR के इस फैसले ने सबको चौंकाया, 11 साल बाद केकेआर से अलग होंगे Andre Russell (आंद्रे रसेल)

इन दिनों सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी रिटेंशन प्रक्रिया में व्यस्त हैं और इसी बीच ख़बरें आ रही है की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स वेस्ट-इंडीज के ख़तरनाक हरफ़नमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिटेन नही करेगी. तो जानिए आखिर क्या है रसेल को रिटेन ना करने का मुख्य कारण..11 साल बाद केकेआर से अलग होंगे रसेल !

11 साल बाद केकेआर से अलग होंगे रसेल !

आपको बता दें की पिछले 11 आईपीएल सीज़न से ख़तरनाक आल-राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं और ख़बरें आ रही है की टीम केकेआर इस बार उन्हें रिटेन करने के पक्ष में नही हैं, तो जानिए आखिर क्यों टीम कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2025 के लिए आंद्रे रसेल को नही करेगी रिटेन ?

IPL 2025: KKR के इस फैसले ने सबको चौंकाया, 11 साल बाद केकेआर से अलग होंगे Andre Russell (आंद्रे रसेल)

आखिर क्यों केकेआर रसेल को नही करेगी रिटेन ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम केकेआर ने अपने 4 रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट तय कर ली है जिसमें सुनील नरेन्, वरुण चक्रवर्ति, रिंकू सिंह, हर्षित राणा (अनकैप्ड प्लेयर) का नाम शामिल है. हालाँकि टीम में और भी कई स्टार प्लेयर्स हैं जैसे की श्रेयश अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क लेकिन ऑफिसियली रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी होना अभी बाकी है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा की केकेआर आंद्रे रसेल को ऑक्शन में रिटेन करेगी या नही ?

ऑक्शन के दौरान यह देखने को भी मिल सकता है की केकेआर रसेल पर बिडिंग करे जी हां ऐसा भी हो सकता है की केकेआर ऑक्शन में रसेल पर बिडिंग करके दुबारा उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर ले क्योंकि ऐसा करने से संभवतः कम कीमत में रसेल टीम का हिस्सा बन सकते हैं जिससे टीम के पर्स बैलेंस पर ज्यादा इम्पैक्ट नही पड़ेगा.

इस विषय में आपकी क्या रॉय है हमें कमेन्ट में जरूर बताएं.

Read more…

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment