CSK vs LSG ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 39th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

CSK vs LSG Dream11 Prediction in Hindi, 39th Match, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team

CSK vs LSG Dream11 Prediction in Hindi

CSK vs LSG के बीच यह मैच 23 अप्रैल को MA चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई में खेला जायेगा यह आईपीएल का 39वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

CSK vs LSG मैच की जानकारी

मैच चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जेंट्स
दिनांक 23 अप्रैल 2024
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम MA चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई

(CSK vs LSG) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

यहां की पिच काफी धीमी मानी जाती है जो गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। धीमी पिच है जिसमें पावरप्ले से लेकर अंत तक स्पिन को मदद मिलती है और यहां ज्यादातर टीमें 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलती नजर आती है। जो बल्लेबाज रुककर खेलता है या स्पिन को अच्छा खेलता है वह यहां बड़ा स्कोर कर सकता है ,यहां की आउटफील्ड भी थोड़ी धीमी है जो भी बल्लेबाजों के विरुद्ध है और बाउंड्री भी थोड़ी बड़ी है जिससे यहां बड़े शॉट्स लगाना थोड़ा मुश्किल है |

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के दिन चेन्नई का मौसम साफ रहने वाला है। दिन के समय यहां का तापमान 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा, तो वहीं शाम में यह गिरकर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है। मैच के दिन बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है, तो फैंस को पूरा 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। मैच के दौरान लगभग 6-8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

CSK की संभावित playing 11

एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीष तीक्षणा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान

LSG की संभावित playing 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ.

CSK vs LSG दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में Ravindra Jadeja ने 40 बाल में 142.5 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाये

Rachin Ravindra पिछले मैच में नहीं चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको बोलिंग से पॉइंट जरुर देगा

Moeen फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

Ajinkya Rahane सबसे बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा शिवम दुबे को भी ले सकते है

लखनऊ सुपर जेंट्स में क्विंटन डिकॉक बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

केएल राहुल (c & wk) और deepak Hooda बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में Mohsin khan बेस्ट प्लेयर है और स्पिन में Yash Thakur बेस्ट pickup हो सकते है साथ ही MATT Henry को देख सकते है |

CSK vs LSG dream11 में टॉप खिलाडी

CSK टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : शिवम दुबे , रचिन रवींद्र , ऋतुराज गायकवाड़ , MS धोनी, आजिंके रहाने
  • बॉलर : मुस्तफिजुर रहमान, रवींद्र जडेजा, मिट्चेल सेंटनर , समीर रिजवी

LSG टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल , आयुष बदोनी ,  मार्कस स्टॉयनिस 
  • बॉलर : शामर जोसेफ , नवीन उल हक , रवि बिश्नोई ,कृणाल पंड्या

MA चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई, लखनऊ में स्कोर

आईपीएल में MA चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई में स्कोर पर अब तक 76 मैच खेले जा चुके है। जिनमे से 46 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम और 30 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।

1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 169 से लगभग 195 तक देखने मिला है |

कुल मैच 76
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 46
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 30

CSK vs LSG dream11 Team

WhatsApp Image 2024 04 18 at 14.49.05 872e069f

CSK vs LSG dream11 Team

WhatsApp Image 2024 04 18 at 14.53.56 ca22bc9e

CSK vs LSG संभावित विजेता

CSK इस मैच को जीत सकता है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment