तो दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की अब T20 वर्ल्ड कप ख़त्म हो चूका है अब इसके बाद टीम इंडिया जाने वाली है जिम्बाम्बे दौरे पर और इसके लिए तो टीम इंडिया का नया स्क्वाड भी आ चूका है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप को यही बताने वाले है की इसे भारत में कब लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा किस किस चैनल में आप इसे लाइव देख सकते है |
इंडिया VS जिम्बाम्बे मैच लाइव कहा देखे
आपको भारत में बैठे बैठे इस लाइव मैच को देखना है तो तो आप इसे DD स्पोर्ट में देख सकते है इसके अलावा SONY के भी पास है ब्राडकास्टिंग जिससे आप SONY से देख सकते है लाइव मैच इसके अलावा SONY स्पोट्स में भी देख सकते है |
कितने T20 मुकाबले खेले जायेंगे और किसे मौका मिलेगा
तो अब बात करे टीम इंडिया के जिम्बाम्बे दौहरे के बारे में तो टीम इंडिया और जिम्बाम्बे के बिच कुल 5 T20 मुकाबले खेले जाने वाले है और अब इस 5 टी20 मुक्ब्लो के किये भारत का स्क्वाड भी घोषित हो चूका है इसमें तो कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो इंडिया की तरफ से पहली बार खेलते हुए नजर आने वाले है रियान पराग हो या तुषार देशपांडे टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो डिजर्व करते थे टीम इंडिया के तरफ से खलने का लेकिन उन्हें अब मौका नही दिया गया है
जिसमे तो सबसे बड़ा नाम है वरुण चक्रवर्ती अब चाहे वो दोमेशटिक क्रिकेट हो या आईपीएल सभी में उन्होंने कमल का अपना परफोर्मेश भी दिया है लेकिन अब इसके बाद भी उन्हें मौका नही मिला है टीम इंडिया से खेलने का जहा पर अब सभी सीनियर खिलाड़ी रेस्ट कर रहे है और अब तो इस जिम्बाम्बे दौहरे में जो नया कप्तान है वो है शुभमन गिल जो इस टीम इंडिया की कमान सम्भालते नजर आने वाले है
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में हार के जबड़े से जीत छीन ली टीम इंडिया ने कैसे जानिए
इंडिया VS जिम्बाम्बे के मुकाबले :
पहला मुकाबला जो होने वाला है वो 6 जुलाई को खेला जायेगा ,दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को होंगा जोकि भारतीय समय अनुसार 3 बजे शाम को होंगा ,तीसरा मुकाबला वो 10 जुलाई को होने वाला है जोकि रात 9 बजे होंगा ,चौथा और पांचवा मुकाबला 13 और 14 जुलाई को होंगा जोकि शाम को 4:30 बजे देखने को मिलने वाला है
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है