हेल्लो मेरे दोस्तों आज तारीख हो चुकी है 4 अगस्त और हर रोज की तरह ही आज के दिन भी आईपीएल 2025 को लेकर आईपीएल की सभी टीमो की तरफ से कुछ बड़ी अच्छी अपडेट निकल के आ रही है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की वो सभी बड़ी अपडेट क्या है
आईपीएल 2025 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट (IPL 2025 Update)
अपडेट 01 (मुंबई इंडियंस)
आज की पहली अपडेट निकल के आ रही है मुंबई इंडियंस की तरफ से जो की आईपीएल की सभी 10 की 10 फ्रेंचाइजी और BCCI के बिच जो मीटिंग हुई थी उसमे CSK की टीम की तरफ से एक प्रपोजल दिया था जहा पर उन्होंने कहा था की ये पुराना रुल है उसको चेंज किया जाये , अगर कोई खिलाड़ी 5 साल से ज्यादा कोई खिलाड़ी रिटायर होता है तो उसको अन केप्ड प्लेयर ले रूप में रिटेन किया जाये लेकिन उनका ये इशारा MS धोनी की तरफ ही था ,
लेकिन वही मुंबई की टीम और csk की टीम वैसे भी इनकी जमती नही है तो ऐसे में mi ने ऐसे रुल को सीधा हटाने की भी मांग कर दी है और ये भी साफ हो गया है mi की टीम इस रुल को बिलकुल भी आने नही देती है
इसे भी पड़े : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया
अपडेट 02 (भारत vs श्रीलंका)
अगली अपडेट ये भी आ रही है की कल भारत बनाम श्रीलंका का जो मैच कल हुआ था उसमे हमे टाई होते हुए दिखा था लेकिन एक बार तो ऐसा भी लग रहा था की भारत इस मैच को जीत जाने वाली है लेकिन जीत के लिए 1 रन की ही ज़रूरत थी तब अर्शदीप सिंह बलेबजी करने आये तो सॉर्ट मरने गए तो वो LPW आउट हो चुके थे तो इसके चलते फिर हमे ODI मुकाबले में हमे सुपर ओवर देखने को नही मिलता है ICC के कुछ नए नियन की वजह से लेकिन अब यह पर सुपर ओवर नही हुआ तो अब ऐसे में आने वाले दोनों ही मुकाबलों में भारत ही जितना होंगा
इसे भी पड़े : रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को 25-25 करोड़ की लगी लॉटरी
अपडेट 03 (ओवरसीज खिलाड़ी)
ये अपडेट निकल के आ रही है उन ओवरसीज खिलाडियों की तरफ से जो मेगा ऑक्सन में अपना नाम तो दे देते है लेकिन जब आईपीएल खेलने की बारी आती है तो वह से दुरी बना लेते है चले जाते है ये खास तौर से तो विदेशी खिलाड़ी है जो हर बार ऐसा करते हुए दिखाई देते है तो अब इसको लेकर सभी टीमो की फ्रेंचाइजी ने ये कहा है की ऐसे खिलाड़ी को दो साल के लिए बैन करा देना चाहिए
अपडेट 04 (CSK)
एक और अपडेट आ रही है जिसमे बात करे तो CSK की टीम ने साईन कर लिया है जोनी बैस्टो को हालाकि आईपीएल की बात की जाये तो यह पर बैस्टो हमे PBKS की तरफ से खेलते हुए नजर आते है लेकिन csk की एक और टीम है साऊथ अफ्रीकन लीग के लिए जिसमे वह पर हमे ये जोनी बैस्टो को किया है साईन और इनका कही ना कहीं प्लान भी बताता है की इससे पहले इन्होने तबरेज शम्सी को भी लिया था
अपडेट 05 (सुरेश रैना)
सुरेश रैना की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है की सुरेश रैना जहा पर एमस्टरडम में सुरेश रैना का एक रेस्टोरेंट चलते है और उस रेस्टोरेंट के साथ अपनी एक फोटो भी सेंड की थी उस फोटो में रैना की ज्र्शी नंबर 03 और MS धोनी की जर्शी नंबर 07 भी देखने को मिला लेकिन हैरानी की बात ये भी है की हमे यह पर भारतीय टीम की जर्शी बलके csk की टीम की जर्शी लगाई थी
अपडेट 06 (CSK की रिटेन प्लेयर्स)
एक और बड़ी अपडेट ये भी csk की टीम की तरफ से ही आ रही है तो अब ऐसे में ये टीम किस किस खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो चलिए जानते है ऋतुराज गायकवाड़ ,रविन्द्र जड़ेजा ,मथिशा पथिराना इसके बाद देखे तो RTM कार्ड से ये शिवम् दुबे को लेने वाली है तो वही अन केप्ड प्लेयर की भी बात की जाये तो MS धोनी का नाम आ रखा है
अपडेट 07 (बैलेंस पर्स)
बैलेंस पर्स को लेकर भी कुछ अपडेट आ रही है की BCCI कुछ दिनों का वक्त मांगी थी और अब हमे जो बैलेंस पर्स देखने को मिलने वाला है वो 135 से 140 करोड़ तक का भी दिखने वाला है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है