रणजी ट्रॉफी में छा गई kkr रिंकू ,नितिंश की जोड़ी ने मचा दिया हाहाकार जी हां वैसे तो अभी रणजी ट्रॉफी चल रही है लेकिन जलवा kkr का देखने को मिल रहा है मै बात कर रहा हु उतर प्रदेश की टीम की जिसका मैच पंजाब की टीम के साथ चल रहा है और इस मैच में वैसे तो उत्तर प्रदेश की टीम खेल रही है लेकीन जलवा kkr की टीम का देखने को मिल रहा है क्योकि रिंकू और राणा दोनों kkr की टीम के प्लेयर्स ने ऐतिहासिक साजेदारी कर दी है और इनकी इस साजेदारी के बदोलत अब UP बहुत आगे निकल गया है यानिकी अब जीत के बहुत नजदीक है
IPL रिटेंशन से पहले रणजी ट्रॉफी में KKR की आंधी आई
उत्तर प्रदेश की टीम ने रिंकू और नितीश के अर्द्धशतक के बदोलत ही सोमवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप के तीसरे दिन पंजाब के खिलाफ बहुत ही बड़ा सिकंजा कश लिया था सलामी बल्लेबाज माधव की 163 रनो की पारी के बाद उत्तर प्रदेश ने चार और अर्द्धशतक के साथ पहली ही पारी में 556 रनों के विसाल रनों के साथ घोषित की थी इसके बाद पंजाब की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन जुघ रही थी और 257 रनों से पिछड रही थी
इसे भी पड़े : राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को किया आईपीएल 2025 के लिए रिटेन
kkr की टीम के राणा और रिंकू ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनो की साझेदारी बनाई राणा ने 106 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली जिसमे 11 चौके जड़े थे जबकि रिंकू ने 131 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदत से 68 रन बनाये थे इसके बाद सौरभ कुमार ने 67 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौको से 69 रन बनाए थे तो जबकि शिवम शर्मा ने 58 गेंद पर 4 छक्को और 2 चौको की मद्दत से नाबाद 50 रन की पारी खेली थी जिससे पंजाब के आक्रमण को तहेश नहेश कर दिया था
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है