पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिलेक्शन ने चौकाया इन तीन खिलाडियों को टीम से बहार क्यों भगाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है इंग्लैंड के हाथो पाकिस्तान को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और अब दुसरे और तीसरे टेस्ट के लिए अब पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ है उसमे बहुत ही बड़े और चौकाने वाले फैसले भी लिए गये है जिसमे अब तीन बड़े खिलाडी तीन बड़े चैम्पियन खिलाडियों को अब टीम से बहार कर दिया गया है
पाकिस्तान के सेलेक्सन ने चौकाया :
तो अब देखिये की आखरी बचे दो टेस्ट के लिए नई टीम पाकिस्तान का ऐलान हो चूका है और ये टेस्ट सीरिज इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की ये सीरिज होने वाली है
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की एक शर्मनाक हार देखने को मिली है और अब इसके बाद 15 oct से मुल्तान में दुसरे टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है तो चलिए अब टीम की बात करे तो टीम कुछ इस तरफ से है
इसे भी पड़े : इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से रोहित शर्मा हुए बहार अब कौन है टीम इंडिया के लिए कप्तानी के दावेदार यहा जानिए
पाकिस्तान की टीम हुई चेंज :
शान मसूद (कप्तान) | मोहम्मद अली |
सऊद शकील | मोहम्मद हुरैरा |
आमीर जमाल | मोहम्मद रिजवान |
अब्दुल्लाह शाफिक | नोमान अली |
हसीबुल्लाह | सैम अयूब |
कामरान ग़ुलाम | साजिद खान |
मेहरान मुमताज़ | सलमम अली आघा |
मीर हमजा | जाहिद महमूद |
अब ये वो खिलाडियों की लिस्ट है जो इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में दिखने वाले है लेकिन अब इसमें आप यही सोच में पड़ गए होंगे की बाबर आजम को किया टीम से ड्रॉप तो ये बात साचा है क्योकि बाबर आजम जोकि पाकिस्तान की टीम की तरफ से तीनो ही फार्मेट में रह चुके थे कप्तान जिनको अब पाकिस्तान की टीम ने टीम से ड्रॉप कर दिया है
तो अब कहा दिया है की टेस्ट टीम का हिस्सा नही होंगे बाबर आजम जिसके बाद बाबर आजम की पाकिस्तान की टीम से छुट्टी हो चुकी है बहार हटाने की ये भी बात चल रही है की ये लम्बे समय से पाकिस्तान की टीम से फ्लाप चल रहे थे
इसके बाद एक और नाम जोकि शाहीन अफरीदी का भी आ रहा है अब इनको भी टीम से हटा दिया गया है जिसके बाद अब दुसरे और तीसरे टेस्ट में नही खेलने वाले है शाहीन अफरीदी ,तो इनके साथ साथ नशिम शाह की भी पाकिस्तान की टीम से छुट्टी कर दी गई है
लेकिन अब देखे तो ये बड़े नाम जोकि पाकिस्तान की टीम का एक चेहरा है शाहीन शाह अफरीदी ,बाबर आजम और नसीम शाह अब इन तीन बड़े खिलाडियों को पाकिस्तान की टीम से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है
इसे भी पड़े :
- ICC T20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए क्या करना होंगा यहा जानिए
- 5-5 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, कौन है अब इस नई टीम इंडिया का कप्तान यह जानिए
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है