T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली VS बाबर आजम NO.1 की शुरू हुई लड़ाई ये लड़ाई है रनों की,जानिए पूरी जानकारी

T20 वर्ल्ड कप में बाबर VS विराट देखने को मिलेगा क्योकि नंबर one की लड़ाई अब शुरू हो चुकी है क्योकि T20 वर्ल्ड कप का महा रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया है बाबर आजम और विराट कोहली ये दोनों के बीच में वर्ल्ड कप में अब देखने को मिलेगी नंबर one की लड़ाई क्योकि इंगलैंड लेखिलाफ़ जो पाकिस्तान की सीरीज हुई उसमे तो भले ही पाकिस्तान को हर का सामना करना पड़ा था लेकिन बाबर आजम जो थे विराट कोहली के बेहद करीब भी पहुच चुके है और उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ ही देते अगर बल्ले से हाफ सेंचुरी आ जाती .

अब आप ये सोच रहे होंगे की हाफ सेंचुरी से विराट और बाबर की लड़ाई कैसे तो सबसे पहले आपको मैच का हाल जानना होंगा उसके बाद आपको बताता हू की कैसे इन दोनों के बिच में नंबर one की लड़ाई चल रही है

इंगलैंड VS पाकिस्तान

pak vs eng final 1668254307

पाकिस्तान फस्ट इनिंग

सीरीज के आखरी T20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाये थे जिसमे सबसे ज्यादा बाबर आजम ने 36 रनों का योगदान दिया था वही उस्मान खान ने 38 रनों का योगदान दिया था 157 रनों में पाकिस्तान की टीम आल आउट हो गई थी अब 36 रनों के योगदान से थोड़े करीब तो आ गए वो रिकॉर्ड से लेकिन वो रिकॉर्ड नही तोड़ पाए

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India पंहुची USA, तो 9 खिलाडी हुए गायब और विराट, हार्दिक का भी पता नहीं

इंगलैंड दूसरी इनिग

इंगलैंड की टीम ने 15.3 ओवर में ही 158 रन बना दिए जिसमे फिलिप साल्ट 45 और जोस buttler ने 39 रनों का योगदान दिया था वही पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हर का सामना भी करना पड़ा था वही बाबर आजम 36 रन बना के आउट हो गए लेकिन वही बाबर आजम 50 या 50 से ज्यादा बनाते तो विराट का रिकॉड टूट जाता ,ये रिकॉर्ड है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का लेकिन अब बाबर से ऐसा नही हो सका .

तो अभी विराट कोहली अभी नंबर one में चल रहे है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में लेकिन अब बाबर आजम भी धीरे धीरे उनके करीब भी पहुच रहे है और ये मौका वर्ल्ड कप से पहले अच्छा था लेकिन अब बाबर ने अपने हाथो से ये मौका भी गवा दिया

NO. 1 की शुरू हुई लड़ाई बाबर आजम VS विराट कोहली

virat kohli babar azam

बाबर के पास विराट को पीछे छोड़ने का मौका था क्योकि विराट T20 में रनों के मामले में आगे है वही बाबर के पास मौका था आगे निकलने का वही अब देखे तो विराट कोहली के नाम 117 मैच में 4037 रन है तो वही बाबर आजम की बात करे तो इनके नाम 119 मैच में 4023 रन हो गए है तो अब ऐसे में दोनों के बिच 14 रनों का फासला है वही अगर वो इंगलैंड के मैच में 36 रन बनाये थे अगर वहा हाफ सेंचुरी लग जाती तो विराट का ये रिकॉर्ड टूट जाता

वही अब T20 वर्ल्ड कप में नंबर one पर निगाहे होंगी क्योकि ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमें एक साथ ही खेलेगी तो ऐसे में जो भी सबसे ज्यादा रन बनाएगा वो नंबर one बन जायेगा सिर्फ 14 रनों की ही ज़रूरत है बाबर आजम को वही विराट भी रन बनायेगे तो उनका भी स्कोर बढता चला जाएगा तो अब नंबर one की लड़ाई जो है वो शुरू हो चुकी है और ये लगाई विराट और बाबर के बिच में है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment