तो दोस्तों क्रिकेट को अनिश्चिताओ का खेल कहा जाता है यह वब क्या हो जाये कोई नही बता सकता है लेकिन जब बात रिकार्ड्स की आती है तो सभी का यही मानना है की रिकॉर्ड्स तो टूटने के लिए ही बनते है और ऐसा कोई रिकार्ड नही है जो कभी टूट ना सके लेकिन क्या ये बात सही है की नही लेकिन ये बात सही नही है कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने है बने है जिनको तोड़ना ना मुमकिन है
अभी का समय चल रहा है T20 का तो वही आज मै आपको बताने वाला हू इस आर्टिकल में कुछ ऐसे रिकॉड्स के बारे में जिनको तोड़ना तो ना मुमकिन नजर आ रहा है |
नंबर 1 . फास्टेस्ट 50 रन .(12 बॉल)
दोस्तों सबसे जल्दी हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉड भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है इन्होने 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 12 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी बनाई थी ,ये वही मैच है जिसमे युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुवड ब्रड के ओवर में 6 बाल पर 6 छक्के भी मारे थे ये T20 वर्ल्ड कप का ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तो तोड़ पाना फ़िलहाल तो मुस्किल है |
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट
नंबर 2 . 6 सिक्स इन ओवर (युवराज सिंह)
दोस्तों T20 वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड भी हम भारतीयों के दिलो में अभी भी ज़िन्दा है ये रिकॉर्ड भी युवराज सिंह के ही नाम है ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुवड ब्रड के ही ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा देखना पहली बार हुआ था जहा एक ही ओवर में 6 छक्के देखने मिले थे ,इस मैच में तो ऐसा भी लग रहा था की क्या भारत 200 का भी स्कोर टच कर पायेगा या नही वही युवराज की ऐसी पारी ये टीम 218 बनाने में कामियाब भी रही थी |
नंबर 3 . बेस्ट बैटिंग अवरेज
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को ऐसे ही रन मशीन नही कहा जाता है उन्होंने हर फ़ॉर्मेट में रन बनाये है तो जब बात T20 वर्ल्ड कप की आती है तो यह पर उन्होंने ऐसा कृतिमान स्थापित किया है जिसे कोई भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना मुस्किल है विराट ने अब तक के T20 में लगभग 16 ही मैच खेले है वही 16 मैचो में अब तक 777 रन निकल चुके है इस हिसाब से इनका एवरेज देखे तो 83.33 का है वही दुसरे नंबर पर माइकल हसी है जिनका एवरेज 54.62 का है |
नंबर 4 . (अजंता मेंडिस) बेस्ट बोलिंग फिगर्स
अजंता मेंडिस श्रीलंका के ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंदों को समझ पाना सभी बल्लेबाज के बस की बात नही थी ,एक मिस्ट्री बालर के नाम से भी इन्हें जाना जाता था इनकी गेंदबाजी से कई बड़ी बड़ी टीमें धरा शाही हो गई थी लेकिन इनकी शानदार बाल्लिंग का नजर हमें T20 वर्ल्ड कप 2012 में देखने को मिला था जहा 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे और T20 वर्ल्ड कप में एक ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने 5 से ज्यादा विकेट एक ही इनिंग में हासिल किये थे |
नंबर 5 . 36 रन इन one ओवर
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है इन्होने ही 2007 में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मार के 36 रन बनाये थे ये अब तक के रिकॉर्ड में बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है 600 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाये थे ये एक बहुत यादगार मैच था |
नंबर 6 . बेस्ट इकॉनमी(3.3 ओवर 3 रन 5 विकेट 2 मेडेन) रंगना हेराथ
दोस्तों 2014 में T20 वर्ल्ड कप श्रीलंका को रोक पाना मुस्किल था बड़ी बड़ी टीमो के ग्रुप में होने के बाद भी वो ग्रुप से ऊपर थी श्रीलंका टीम कितनी खतरनाक थे ये तो देखा हमने न्यूजीलैंड vs श्रीलंका के मैच में श्रीलंका 119 रन बनाके आउट हो गई थी अब इस मैच को जितने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 120 रन बनाना था तो वही श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 3.3 ओवर 3 रन 5 विकेट 2 मेडेन लिए थे जिसकी बदोलत न्यूजीलैंड को 60 रन में ही आल आउट कर दिया था अब ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना मुस्किल है |
नंबर 7 . हाईएस्ट टीम टोटल 260 रन
T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम से आया था इस वर्ल्ड कप के 7 वे मैच का सामना केनिया की टीम से हुआ था जिसमे केनिया की टीम के बालर की धजिया उड़ाते हुए 260 रन बनाये थे 6 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका के कप्तान महिला जयवर्धने का भी बड़ा योगदान रहा था 27 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली थी |
नंबर 8 . लार्जेस्ट विक्टोरी by रन (172 रन)
2007 में श्रीलंका और केनिया के बिच जो मुकाबला हुआ था जिसने केनिया को 260 का स्कोर दिया था लेकिन इसके बाद केनिया की बल्लेबाजी तास की पत्तो की तरह धरासाही हो गई और पूरी टीम 88 रन ही बना पाई T20 में ये टीम की सबसे बड़ी हार है केनिया की टीम को 88 रन के रोकने का काम श्रीलंका के गेंदबाज दिलहारा फेर्लोंड का था 3 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे |
नंबर 9. मोस्ट win परसेंटेज by कप्तान
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड MS धोनी के पास है इन्होने 33 मैचो में कप्तानी की है और विनिग प्रतिशत की बात करे तो 64 रहा है लेकिन ऐसे भी कुछ कप्तान है जिनका प्रतिशत 100 रहा है और वो है लसित मल्लिंगा का रहा जिसे तोड़ पाना तो मुस्किल ही है |
नंबर 10 . मोस्ट रन CONCEDED इन वन इनिंग
हर गेंदबाज की यही ख्वाहिस होती है की उसका नाम अच्छी गेंदबाजी के इससे जाना जाये इसलिए हम ऐसे गेंदबाज के बारे में बताते है जिनकी इकोनोमी भी अच्छी है तो वही T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या का है इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 4 ओवर में 64 रन दिए थे जी हां ,तो ये थी कुछ लिस्ट आपको दी गई ये जानकारी अच्छी ही गई होंगी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है