USA की T20 world Cup टीम आई सामने | ,USA Squad for T20 world cup 2024

न घर का रहा ,न घाट का रहा, न हुनर का रहा ,न हाट का रहा क्या क्या नही किया इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पर USA को भी उस पर विश्वास ना रहा दोस्तों ये देख कर बहुत दुख हुआ जब साल 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप इंडियन टीम कप्तान को पहले तो सालों रेस्ट किया गया फिर दिल्ली ने घरेलु क्रिकेट खिलाया और इंडिया ने तो कभी हाथ ही नही थामा और जब हिम्मत कर के USA गए तो स्क्वाड में भी जगह नही मिली

USA की T20 world Cup टीम आई सामने

अब इससे ऊपर कोई क्या ही कर सकता है लेकिन फिर भी इनकी बात नही बनी पर जिनकी बात बनी उनकी तो चाँदी हो गई लेकिन जो मेजबान USA 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड अनाउंस किया है वो स्क्वाड कम world-11 ज्यादा लग रही है ,अब मै भी यही सोच में आ गया हु की ये वर्ल्ड कप में world-11 की टीम कहा से आ गई

वही ये टीम अब बड़ी बड़ी टीमो को सिखस्त दे सकती है टकर देने का पूरा दमखम है इस टीम में लेकिन बात तो ये भी है की सब इनको हल्के में भी लेरे है लेकिन ऐसा कहना और ऐसा सोचना भी बहुत गलत है तो चलिए सबसे पहले अब हम आपको इनकी टीम के बारे में बताते है |

इसे भी पड़े : t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मैच कब और किससे साथ और किस समय है, जानिए पूरा सेड्युल

USA Squad for T20 world cup 2024

USA स्क्वाड for T20 वर्ल्ड कप 2024
monank patel (captain)nisarg patel
aaron jones (vice_captain)nitish kumar
andries gousnosthush kenjige
corey andersonsaurabh nethravalkar
ali khan shadley van schalkwyk
harmeet singhsteven taylor
jessy singhshayan jahangir
milind kumar

reserve players ,USA टीम :

gajanand singh juanoy drysdale
yasir mohammad

अब इस टीम में खिलाडियों के नाम देख कर तो यही पता लगाया जा सकता है की ये टीम दिलजलो का अड्डा है वो दिलजले जो हर जगह चले भले ही कही और पल लेकिन कभी मौके नही मिले तभी तो अपना देश चौड कर कही और चले औए इस टीम किसी जख्मी शेर सा खूखार बना दिया बात करे स्ट्रेंज की तो यह पर सभी मंझे हुए खिलाड़ी है बहुत समय से ही USA की पिच में खेलते हुए आये है हो सकता है की करियर को देखे तो उतना मजबूत ना दिखे लेकिन

कुछ तो रणजीत में कुछ T20 में ,तो कुछ इंटरनेशनल में निखर कर आये है आपको बताये तो यह की पिच दो धारी तलवार की तरह है उछाल कम हो जाती है तो गेंद फंस कर आती है ,अब आपको इस टीम के कप्तान मोनांक पटेल के बारे में बताते है

मोनांक पटेल गुजरात के लिए अंडर 19 से लेकर USA की अगवाई तक जो कुछ भी इन्होने फेश किया जितना भी एफड लगाया वो किसी को नजर नही आया लेकिन उनके गेम में ज़रूर आयेगा

वही अब करे कोरी एंडरसन की तो ये किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नही है अपने दम पर न्यूजीलैंड को मैच जिताया इनके नाम फास्टेज सेंचुरी का भी अवाड भी इनके ही नाम हुआ करता था

अब वही मिलिंद कुमार भी किसी से कम नही है 2018-19 का रणजीत का टॉप स्कावर का था ये बाँदा अब ऐसा नही है की बैटिंग के लिए ही ये टीम अच्छी है बलके बोलिंग भी काफी अच्छी है वही बोलिंग में खिलाड़ी की बात करे तो

हरमीत सिंह ने 2012 का अंडर 19 खेला रणजीत ट्रॉफी में भी बढ़िया परफौम लिया 2018 में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे

सौरभ नेत्रवलकर 2010 अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके है केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ मुंबई के लिए सालों से डोमेस्टिक में अच्छा किया है

शयन जहाँगीर एक ऐसा नाम है जो लम्बे समय से प्रचलित भी रहा था पाकिस्तान चर्चित में बात करे कमजोरी की तो अक्सर यही देखने मिला है की इतने बड़े जल समूह में मुकाबला भारत जैसी टीम से होता है पैर काप जाते है

हमने कितनी बड़ी बड़ी टीमो को भी ठंडा पड़ते देखा है अब ये उतनी बड़ी टीमो के साथ खेलते नही है इंटरनेशनल क्रिकेट उतना कैरी नही करते तो जो सबसे बड़ी कमजोरी है वो ये है एक कोरी एंडरसन को इस टीम से निकल दिया जाये तो कोई बड़ा नाम ओर खिलाड़ी इस टीम में नही है

बात करे अपुर्चुनीति की तो इनके पास खोने के लिए कुछ भी नही है और वो तो अब जाके पता लगा की अमेरिका की भी कोई टीम और कोई अचुमेंट ना हो तो ये भी हो सकता है की नाम बनाने कि कुछ कर गुजरने की वो इस टीम में नजर आती है देखा जाए तो रन ,विकेट और मौके तीनो के लिए ही भूके है ये खिलाड़ी ये खिलाड़ी कुछ ऐसे भी है जैसे कई दूर से चलते हुए आये है जिन्हें अब जाके पानी मिला है या ये भी कह सकते है की पानी से भरा समुंदर मिला है अब तो देखना बड़ा ही मज़ेदार होंगा की ये खिलाड़ी इन मौको को किस तरह बनाते है |

इसे भी पड़े :

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर 5 बड़े फैसलों आये सामने

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment