24 घंटे के अन्दर दो धुरंधर चोटिल होकर पूरी सीरीज से हो गए है बहार, जी हां भारत और श्रीलंका के बिच जो पहला टी20 मैच है वो 27 जुलाई को खेला जाना है लेकिन इस सीरीज से पहले ही दो झटके वाली खबर सामने आई है लेकिन ये झटका टीम इंडिया को नही लगा है बल्कि श्रीलंका टीम को लगा है अपने ही होम ग्राउंड पर खेलने जा रहे श्रीलंका टीम को ये दो बड़े झटके लगे है और अब श्रीलंका की टीम के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर अब बहार हो चुके है ये खिलाड़ी कोई एक दो मैच के लिए नही बल्कि पूरी सीरीज से ही बहार हो चुके है
नोवान तुषार से दूसरा झटका श्रीलंका टीम को
जी हां भारत और श्रीलंका के बिच होने वाली सीरीज से पहले ही श्रीलंका टीम के सबसे तेज गेंदबाज नोवान तुषार अब चोटिल हो चुके है जो अब पूरी सीरीज से बहार हो चुके है तुषार को प्रैक्टिस के दौरान ऊँगली में चोट लग गई है और जब उनकी ऊँगली का स्कैन किया गया तो पता चला है की उनकी ऊँगली टूट चुकी है फैक्चर हो चुकी है तो अब ऐसे में ये पूरी सीरीज के एक भी मैच नही खेल पायेगे ,अभी इनकी जगह किसी और बॉलर का ऐलान तो नही किया गया है लेकिन ये माना जा रहा है की इनकी जगह दिलशांत मधुसंका को लाया जा सकता है
इसे भी पड़े : कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया वनडे और टेस्ट मैच से रिटायरमेंट
और इस लिए भी श्रीलंका की टीम के लिए खतरा भी है क्योकि ये श्रीलंका टीम के सबसे तेज गेंदबाजो में से भी एक है वही बात करे तो ये टी20 फार्मेट में भी सबसे खतरनाक तेज गेंद भी फैकते है और बल्लेबाजो के लिए खतरा भी बनते है लेकिन अब ये चोटिल हो गए है भर भी हो गए है लेकिन अभी रुकिए ये तो दूसरा झटका था अब आपको बताते है पहला झटका क्या है
इसे भी पड़े : IPL 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम
दुश्मंता चमिरा से श्रीलंका टीम को लगा पहला झटका
सबसे पहला झटका जो लगा है वो 24 घटे पहले की ही बात है जो की श्रीलंका के एक और बल्लेबाज दुश्मंता चमिरा जो की एक दाए हाथ के तेज गेंदबाज है और इंडिया के खिलाफ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन भी करते है लेकिन ये भी चोटिल होकर टीम से बहार हो चुके है दुश्मंता चमिरा को अभी चोटिल होते ही 24 घंटे भी नही बीते और नोवान तुषार के रूप में दूसरा झटका भी लगा था तो अब ऐसे में श्रीलंका की टीम अपने ही घर में मुस्किलो में पड़ चुकी है तो अब ऐसे में इनकी जगह पर भी कौन आता है ये देखने लायक होंगा |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है