चैम्पियन ट्रॉफी के लिए तैयार हो रहा है पाकिस्तान हजारो करोड़ से हो रही तैयारी टीम इंडिया के खेलने पर अभी भी संपेंस है जारी, जी हां अब चैम्पियन ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए टीम इंडिया पकिस्तान जाये या ना जाये लेकिन पाकिस्तान टीम इंडिया की मेजबानी के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार होता नजर आ रहा है चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए pcb ने अब हजारो करोड़ खर्च का मन भी बना लिया है और 17 करोड़ का भी बजट मंजूर किया है
पाकिस्तान में Champions Trophy 2025 का काउंटडाउन शुरू
जैसा की आप सभी को पता ही है की पाकिस्तान ने आगामी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 को लेकर मेजबानी शुरू कर दी है वही अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अपने स्टेडियम की मरम्मत के लिए करीब 17 अरब यानी की 1700 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी है रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कराची ,लाहोर और रावल पिंडी में अपने स्टेडियम की मरमत के लिए ये रुपय मंजूर किये गए है
चैम्पियन ट्रॉफी की तैयारी में पाकिस्तान :
pcb की फाइनेंस कमेटी ने लाहोर बैठक में ये रही मंजूर की गई है pcb के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड सदस्यों से किया दावा और ये भी बताया है की चैम्पियन ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित होंगी वही इस महीने के अंत में कोलम्बो में होने वाली icc की agm में ct पे आगे चर्चा की जाएगी
इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस तारीख को होगा शुरु
BCCI सचिव जय शाह का बयान :
वही अब इस मामले में BCCI के सचिव जय शाह को लेकर ये पुष्ठी भी की गई थी वही जय शाह ने अपने बयान में यही बात की थी की चैम्पियन ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे हालाकि अभी तक जय शाह ने ये ऐलान नही किया है की टीम इंडिया CT खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नही जाएगी, तो अब वही ऐसे में चर्चा शुरू हो चुकी है की चैम्पियन ट्रॉफी का भी आयोजन हब्रिड माडल में हो सकता है
आपको बताये की ये चैम्पियन ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है वही इसके पहले ct साल 2017 में आयोजित की गई थी जिसके फ़ाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान से ही हार मिली थी ,तो वही अब पाकिस्तान ने चैम्पियन ट्रॉफी का सेड्युल भी तैयार कर लिया है इसमें बताया जा रहा है की ये टुर्नामेंट 19 फरवरी से 09 मार्च 2025 तक खेला जायेगा ,वही इसमें ये भी बताया गया है
की इसमें पाकिस्तान और भारत 2 मार्च को लाहौर में मैच खेलने वाली है वही टीम इंडिया के सभी मैचो को लाहौर में करने का भी फैसला लिया गया है ,सुरछा का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा जहा अब लाहौर में 15 मैचो में से 7 मैच लाहौर में होंगे वही 3 मैचो कराची ,और 5 मैच रावलपिंडी में खेले जायेगे |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है