टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका में है और वनडे मैच खेल रही है पहला मुकाबला तो टाई हो चूका था और दूसरा मुकाबला टीम इंडिया हार चुकी है लेकिन टीम इंडिया की जर्सी ने सभी का ध्यान खीच लिया है टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है लेकिन अभी टीम इंडिया तो वनडे फोर्मेट खेल रही है लेकिन जर्शी में आखिरकार तीन स्टार क्यों लगे है ये हर कोई जानना चाहता है
टीम इंडिया की वनडे जर्सी पर क्यों लगे 3-3 स्टार
आप भी इस टीम इंडिया की जर्शी को देखिये उस पर BCCI का लोगो है उसके जस्ट उपर ही तीन स्टार लगे हुए है अभी तक के दो स्टार वाली ही जर्शी देखने को मिली है लेकिन अभी तीन स्टार वाली जर्शी देखने को मिली है लेकिन ये वनडे की जर्सी है जहा पर आपको तीन स्टार दिख रहे है तो चलिए अब ये तीन स्टार क्यों लगे क्या है इसके पीछे की पूरी वजह आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू
दरसल टीम इंडिया ने 2 वर्ल्ड कप जीते है और तीन वनडे फोर्मेट में ICC की ट्रॉफी को अपने नाम की है ये जो स्टार होते है ये किस टीम ने किस फोर्मेट में कितनी बार जीते है उसके बारे में बताया जाता है जैसे अब कुछ इस तरह समझते है
इसे भी पड़े : IPL 2025 Update: इन 36 विदेशी खिलाड़ियों पर 3 साल IPL बैन
भारत ने कब-कब जीता ODI में ICC ख़िताब :
कपिल देव (कप्तान) | 1983 | वर्ल्ड कप जीता |
MS धोनी (कप्तान) | 2011 | वर्ल्ड कप जीता |
MS धोनी (कप्तान) | 2013 | चैम्पियन ट्रॉफी जीता |
इसे भी पड़े : ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है