T20 वर्ल्ड कप का हुआ ऐलान नया कोच पुराना कप्तान बिल्कुल सही सुना आप सभी ने ये वर्ल्ड कप जो USA में होना है उसके लिए सभी टीमें तैयारिया कर रही है और इसी तैयारियों के सिलसिले में एक टीम है पाकिस्तान जिसका अनाउंसमेंट हो चूका है अगली सीरिज में मतलब की न्यूजीलैंड के खिलाफ जो T20 होना है उसके लिए टीम का ऐलान हो गया है
अब ये जो स्क्वाड है यह पूरा स्क्वाड जिसको वर्ल्ड कप खिलाया जाना तय है उन्ही खिलाडियों को रखा गया है इन ही 17 खिलाडियों में से 15 जो कि वर्ल्ड कप के लिए चुने जायेगे
तो मैने आप को वही बताया कि ये जो T20 वर्ल्ड कप का ऐलान हुआ है वो पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप कि टीम है जिसका ऐलान हुआ है वही आपको शुरू में बताया की नया कोच तो ये बात सही है कोच बदल गया है वही फिर से कप्तान बाबर आजम की वापसी हो रही है ये वही बाबर आजम है जो पिछले T20 वर्ल्ड कप में कप्तान थे फिर से बाबर आजम ही पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे
इसे भी पड़े : टीम इंडिया के ऐलान के बाद “स्टैंड बाय खिलाड़ी” के रूप में रिंकू सिंह क्या खेलेंगे इस बार का T20 वर्ल्ड कप
क्या टीम है किस किस खिलाडियों को मौका मिला है और ये जो सीरिज है इसका शेड्यूल क्या है ये सभी के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले है
आपको बताये तो 17 सदस्य टीम का ऐलान किया है जिसकी कमान बाबर आजम के हाथो में सौपी है बाबर आजम हाल ही में टीम के नए वाइट बाल कप्तान बनाये गये है बाबर आजम को टीम की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी के जगह मिली है जहा तक न्यूजीलैंड के होने वाली सीरिज का सवाल है तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्दे नजर ये बहुत अहम सीरिज है
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड :
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरिज का आगाज 18 अप्रैल को होना है इस सीरिज से पहले पाकिस्तान टीम का कैम्प काकुल में लगा था दो हफ्ते के कैम्प में पाकिस्तान टीम ने आर्मी के साथ फिटनेश और बाउन्डिंग से जुड़ी सभी एक्टिविटीज की थी कैम्प के ख़त्म होते ही पाकिस्तान टीम ने कहा की इसका फायदा उन्हें आने वाले मैचो देखने को मिलेगा
पांच मैचो की ये टी20 सीरिज है इस सीरिज के पहले 3 मुकाबले रावलपिंडी में खेले जायेगे जबकि आखरी दो मुकाबले लाहोर में खेले जायेगे रावलपिंडी में होने वाले पहले तीन मुकाबले 18 अप्रैल ,20 अप्रैल और 21 अप्रैल होंगे जबकि 4 वा 5 मुकाबला 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगा
पाकिस्तान नए हेड कोच के अंतर्गत यह पूरी सीरिज खेलेगी इस इस सीरिज के पहले पाकिस्तान के नये हैड कोच ,बैटिंग कोच और बालिंग कोच के नाम की भी घोषणा कर दी है न्यूजीलैंड से सीरिज के लिए पाकिस्तान ने अजर महमूद को अपना नया हैड कोच बनाया है अजर महमूद 2017 में चैम्पियन ट्रॉफी में कब्ज़ा जमाने वाली पाकिस्तान टीम के बोलिंग कोच भी रहे थे
वही पाकिस्तान टीम ने 17 खिलाडियों के नामो कि घोषणा करने के साथ साथ 5 रिजर्व खिलाडियों पर भी मोहर लगाई है अच्छी खबर है की इमाद वासिम और मोहम्मद आमिर ने फिर से टीम में वापसी की है यह दोनों ही खिलाड़ी रिटायर्मेंट से वापस लौटे है ऐसे में टीम अब इस प्रकार है |
पाकिस्तान टीम का पूरा स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान) | आज़म खान |
अबरार अहमद | मोहम्मद अब्बास |
फखर ज़मान | मोहम्मद आमीर |
हारिस रउफ | मोहम्मद रिजवान |
हसन अली | नसीम शाह |
इफ्तिकार अहमद | सलमान अली आगा |
इमाद वसीम | शाहीन शा अफरीदी |
उस्मान खान | इरफ़ान खान |
तो ये पूरी पाकिस्तान की टीम है अब देखना दिलचस्प होंगा की न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन होंगा उसके बाद इस टीम से किन किन खिलाडियों सिलेक्सन टी 20 वर्ल्ड कप में होता है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है