दोस्तों आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग का नया होम ग्राउंड को तैयार किया गया है जोकि मोहाली में एक जबरदस्त इस ग्राउंड को तैयार किया गया है maharaja yadavindra singh cricket stadium जोकि मुल्लापर मोहाली में स्थित है जोकि इसे 2021 में बनाया गया था और अब 2025 में आईपीएल के होस्ट मुकाबलों के लिए अब इसको तैयार कर दिया है तो आज के इस आर्टिकल में हम maharaja yadavindra singh cricket stadium की पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले है
अभी तक इस मैदान पर आईपीएल के कोई मुकाबले नही हुए है लेकिन कुछ डोमेस्टिक मुकाबले हुए है उसके बारे में आपको बताने वाले है और उसी स्टेट्स के बारे में बात करने वाले है लेकिन देखे तो इस मैदान पर सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेले गए है जिसमे टोटल मैच 23 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते है दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते है एवरेज फस्ट इनिंग का स्कोर 148 2nd इनिंग स्कोर की बात करे तो 116 रन का देखने को मिला है
इसे भी पड़े : अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान पिच रिपोर्ट जानिए
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
maharaja yadavindra singh international cricket stadium pitch की बात करे तो इस मैदान पर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजो को भी अच्छी मद्दत देखने को मिलती है इसके पहले के मुकाबलों को देखा जाये तो यह पर स्पिनर गेंदबाजो को ज्यादा मद्दत देखने को मिलती है तो वही आईपीएल में इस मैदान पर 180 रनों का स्कोर देखने को मिलता है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है