IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे

टीम इंडिया इस वक्त ब्रेक पर है लेकिन टीम इंडिया बहुत जल्द मैदान पर आने वाली है क्युकी टीम इंडिया कि नयी सीरीज का ऐलान होने वाला है लेकिन इस नाइ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कब होगा और टीम इंडिया का ऐलान कब होगा

रिपोर्ट्स बता रही है की

दरअसल टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत जल्द होने वाला है क्युकी जो रिपोर्ट्स सामने आई है वो ये बता रही है कि सितम्बर में दुसरे हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान हो जायेगा यानी की इसी महीने के के दुसरे हफ्ते में टीम इंडिया कि घोषणा कर दी जाएगी

दो टेस्ट मैच कि सीरीज

इसके अलावा दो टेस्ट मैच कि सीरीज जो है वो होने वाली है और 19 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज सुरु हो जाएगी दो टेस्ट मैच है जो 19 सितम्बर को पहले टेस्ट मैच जो खेला जायेगा उसके टीम का चयन हो जाएगा और पहले टेस्ट मैच होंगे उसके बाद टी-20 सीरीज होगी

IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे

अजय रात्र

इसके अलावा नए सिलेक्शन कमेटी में अजय रात्र जुड़ गए है जो अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे उनको सलील अंकोला कि जगह अजय रात्र आये है उनको रिप्लेस किया है तो उनपे भी निघाहे रहेंगी कि वह किस तरीके कि टीम चुनते है साथ हि साथ दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन पर इस सिलेक्शन का का काफी असर रहेगा

दलीप ट्रॉफी कि सुरुआत

दलीप ट्रॉफी में जो शानदार प्रदर्शन करेगा उनको भी यहाँ पे मौका मिल सकता है क्युकी यहाँ लगभग 11-12 खिलाडियों कि टीम बना चुके है लेकिन कुछ खिलाड़ी जो है दलीप ट्रॉफी से आयेंगे दलीप ट्रॉफी कि सुरुआत जो है 5 सितम्बर से होने वाली है 5 सितम्बर को टीम ए और बी का मैच होगा और 5 सितम्बर को हि टीम सी और डी का मुकाबला हो चूका होगा

IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

और 8 सितम्बर को दोनों मुकाबले ख़तम हो जायेंगे उसके बाद जो है वो सिलेक्शन होने वाले है बताया जा रहा है कि 8,9 या 10 सितम्बर तक टीम का ऐलान किया जा सकता है सन्डे मंडे या फिर ट्यूसडे तक टीम कि घोसना कर दी जाएगी क्युकी दलीप ट्रॉफी का एक मैच ख़त्म हो जाएगा

संभावित टीम इंडिया तैयार

एक संभावित टीम इंडिया तैयार हो चुकी है जैसा बताया कि 10 से 11 या 12 खिलाड़ी जो है वो लगभग पक्के है कुछ ही खिलाडियों पे चर्चा करनी बाकि है जिन्होंने हाल हि में बुची बाबु टूर्नामेंट खेला था लेकिन प्रदर्शन अच्छा ही रहा था तो क्या उन्हें खिलाया जाएगा नहीं खिलाया जाएगा तो यह सारी चीज़े भी सिलेक्शन कमिटी जब बैठेगी तब चर्चा का विषय रहेगा

एक संभावित टीम देखे तो

रोहित शर्मा,यशस्वी जैश्वल,सुभमन गिल,विराट कोहली,लोकेश राहुल,ऋषभ पंत,सरफराज खान,रविन्द्र जड़ेजा,रविचंद्रन आश्विन,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज. यही खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलते हुए नज़र आएंगे

मैच टेबल

मैच जगह तारीख टाइम
पहला टेस्ट चेन्नई 19-23 सितम्बर 9:30 am
दूसरा टेस्ट कानपूर 27-1 अक्टूबर 9:30 am

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment