टैलेंट और किस्मत हो तो मयंक यादव जैसी, हां ये बात सही है अब मै टैलेंट की क्यों बात करा हु वो इसलिए की जिस तरह की वो गेंदबाजी करे है उस रफ़्तार से गेंदबाजी करना सबके बस की बात तो नही है ,और अब किस्मत की बात इसलिए है क्योकि मयंक यादव की किस्मत अब बुलंदी पर जा रही है अब जब मयंक यादव चोटिल है उनको अब BCCI Contract देंगी
मतलब ये है की जब मयंक आये तब से मयंक एक अलग ही फॉर्म में थे और सभी के दिलो में छाह गए थे हम सभी जानते है जब मयंक ने शुरुआत की तब मैच में मैन आफ द मैच भी बने थे और जब RCB के खिलाफ मैच में सबसे तेज गेंद फेकी थी ,इसके बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करी फिर उसके बाद धीरे धीरे गायब हो गए दो हफ्ता तीन हफ्ता गायब रहे चौथे हफ्ते लौटे फिर गेंदबाजी कर रहे थे लिकिन स्पीड थोड़ी स्लो थी
मयंक यादव हुए चोटिल
उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई मयंक की जो चोट है वह ग्रेड वन से ज्यादा है मयंक नॉकआउट मैचेस में हो सकते है अगर लखनऊ क्वालीफाई कर जाएगी तो, लेकिन इन सब के बीच में मयंक को लेकर एक बड़ी खबर आई थी और खबर ये थी की BCCI मयंक को सवारने में निखारने में दिलचस्प दिखा रहा है और मयंक यादव को बिना खेले Contract दिला देंगा अब आमतौर में किसी खिलाड़ी को Contract मिलता है तो कुछ मैच इंडिया के लिए खेल लेता या और बहुत लेवल पर खेल कर आता है
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया
लेकिन मयंक यादव का यह साल पहला है आईपीएल में दो मैचो में उन्होंने अच्छा किया तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे चौथा मैच फिर चोट खेलते आये आधा मैच खेले और लौट गये लेकिन इसके बाबजूद दिल्ली के रहने वाले मयंक यादव जो की लखनऊ के लिए आईपीएल में खेलते है 21 साल के है उनको इंडिया अवाड्स दे सकती है वैसे अगर मयंक पूरी तरह फिट हो औए हिट होते तो शायद मयंक को आप वर्ल्ड कप में भी देख सकते थे लेकिन मयंक पूरी तरह फिट नही है चोट की वजह से ये परेशान है
मयंक यादव के साथ इनको भी मिलेगा CONTRACT
BCCI उनको वर्ल्ड कप में तो नही भेज रही है लेकिन यही खबर आ रही है की कुछ गेंदबाज ऐसे है जिनके साथ मयंक को इस बार CONTRACT दे दिया जायेगा मयंक को जिनके साथ कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा उसमे उमरान अली का भी नाम चल रहा है विद्वत का भी नाम चल रहा है विशाख विजयकुमार का नाम चल रहा है यश दयाल का नाम चल रहा है और आकाश दीप का भी नाम चल रहा है
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान
इसके बाद NCA की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम की देखरेख में मयंक रहेगे जो लखनऊ से उनकी चोट और फिटनेश की जिमेदारी को संभाल लेंगा यानिकी अब मयंक यादव का भविष्य है वो सुरक्षा में चला जायेगा और लखनऊ के ऊपर सारी जिमेदारी नही होंगी ,मयंक के प्रदर्शन के बाद आप तमाम लोग यही कह रहे थे की मयंक यादव को लखनऊ के हाथो से ले लेना चाहिए मयंक यादव को अगर लम्बा खिलाना है और गुमनाम नही करना है तो मयंक की फिटनेश में ध्यान देना होंगा क्योकि मयंक जो कर सकते है वो इंडिया में अभी तक तो कोई दिखाई नही पड़ा जो ऐसा कर सकता है और ऐसा में मयंक को बचना BCCI की जिमेदारी है
अब शायद BCCI को भी ये बात समझ आई और इसी वजह से उमरान मालिक के साथ विद्वत ,विशाख विजयकुमार, यश दयाल आकाश दीप के साथ इन्हें भी कॉन्ट्रैक्ट दिया जाना तय है मयंक NCA की स्पोर्ट्स साइंस मेडिकल टीम के देख रेख में रहने वाले है उनकी बल्ले बल्ले भी होने वाली है , BCCI के सोर्सेस कहते है की मयंक को चोट लगी है लेकिन रेट एक ही चोट की सम्भावना है इससे उभरने मे बहुत समय लगेगा LSG अगर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करता है तो नाकआउट मैच खेलने के लिए भी मयंक का फिट हो सकते है लेकिन आईपीएल के बाकि मैच वो नही खेल पायेगे मयंक की जो स्पीड है वो काफी जबरदस्त है
BCCI चाहती है
BCCI भी यही चाहती है की वो ग्रो करे और आगे आने वाले समय में जबरदस्त तरीके से वो खेले मयंक ने मुंबई इंडियंस वाले मैच में वापसी की थी लेकिन केवल तीन ओवर एक गेंद फेंककर ही वो वापस चले गये थे अब T20 में रिजर्व गेंदबाजो में उनका चयन हो सकता था लेकिन BCCI फिलाहल म्यान के मामले में सावधानी बरत रहा है
वो कहते है की जल्द ही गेंदबाजी का अनुबंध सौपा जाएगा और BCCI की जब छत्र छाया में आयेगे तो फिर उनके विकास को सही तरीके से देखा जायेगा अब शुरुआत मे जब एक लाईन कही थी की मयंक का टैलेंट और मयंक की किस्मत तो बल्ले बल्ले है तो आप सभी भी इस जानकारी से समझ ही गए होंगे |
इसे भी पड़े :
USAIN BOLT बने T20 वर्ल्ड कप 2024 के BRAND AMBASSADOR
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है